रेलवे ट्रैक के पास मिला चौकीदार का शव, परिजनों ने हत्या के लगाए आरोप

अनूपपुर। अनूपपुर-बिलासपुर, अनूपपुर-चिरमिरी लाइन के मध्य तीसरी लाइन के लिए तिपानदी पर कराए गए पुल निर्माण के लिए रखी गई सामग्रियों की चौकीदारी के लिए तैनात 40 वर्षीय मोहन राठौर पुत्र तीरथ राठौर निवासी वार्ड क्रमांक 9 जैतहरी का शव रविवार को रेलखंड पर पाया गया। जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने रेलवे स्टेशन छुलहा और कोतवाली पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के उपरांत परिजनों को सौंप दिया।

पुलिस की जांच में मृतक के सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में गहरे जख्म के निशान पाए गए हैं। वहीं परिजनों का आरोप है कि तिपाननदी पर रेलवे द्वारा बनाए जा रहे पुल के पास मोहन राठौर ठेकेदार के अधीनस्थ सुरक्षा गार्ड के रूप में कार्य करता था, वह वहां भंडारित सामग्रियों की चौकीदारी करता था। पूर्व में भी कुछ लोगों द्वारा वहां से सामान चोरी करने का प्रयास किए थे, चोरी भी हुई थी।

जिसमें मोहन की सूचना पर ठेकेदार द्वारा जीआरपी और आरपीएफ को कई बार सूचना भी दी गई थी। लेकिन हर बार जीआरपी और आरपीएफ के जवान बिना किसी कार्रवाई किए वापस लौट आए। जिसके कारण चोरों के हौसले बुलंद रहे। परिजनों का आरोप है कि चोरी की नियत से आए चोरों ने हत्या कर शव को पटरी के बीचों बीच डालकर ट्रेन एक्सीडेंट का स्वरूप देने का प्रयास किया होगा। विवेचक पीएस बघेल ने बताया कि पीएम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा, फिलहाल मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है।

यह खबर भी पढ़े: चेतन चौहान के निधन पर PM मोदी और अमित शाह समेत कई बड़े नेताओं ने जताया शोक, जानिए किसने क्या कहा?

यह खबर भी पढ़े: भगवान श्रीराम की तपोभूमि से रहा अटल बिहारी बाजपेयी और नानाजी देशमुख का गहरा नाता



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

MS Dhoni Retires: Virat Kohli Shares Special Moments With 'Skip' Dhoni | विराट ने वीडियो शेयर कर कहा- हम दोनों में कितना भरोसा था बता नहीं सकता, हम दोनों हमेशा भारत को जिताना चाहते थे

Mon Aug 17 , 2020
नई दिल्लीएक घंटा पहले कॉपी लिंक विराट कोहली ने भावुक अंदाज में धोनी के लिए कहा- आप हमेशा मेरे कैप्टन रहेंगे युवराज ने भी धोनी के साथ पुरानी यादों को ताजा कीं, इंस्टाग्राफ पर शेयर किया वीडियो महेंद्र सिंह धोनी के रिटायरमेंट के करीब 24 घंटे बाद टीम इंडिया के […]