प्रभावशाली लोगों को ऐसे बनाते थे शिकार

मेरठ। सर्विलांस सेल और सिविल लाइन पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ब्लैकमेलरों के गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गिरोह के तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। जो अब तक कई सफेदपोश लोगों को ब्लैकमेल कर चुके हैं।

एसएसपी अजय साहनी ने बताया कि एक शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सोमवार को राजस्थान निवासी मौसम, कल्लू खान और हनीफ खान को गिरफ्तार किया है। जबकि उनके साथी साहिल और रफीक फरार हैं। आरोपितों के पास से तीन मोबाइल और 17 हजार कैश बरामद किया गया है। एसएसपी ने बताया कि यह सभी आरोपित राजस्थान के छोटे से रामगढ़ में बैठकर ब्लैकमेलिंग का अड्डा चलाते थे, जिसके तहत व्हाट्सएप और फेसबुक पर लड़कियों की फोटो लगाकर विभिन्न राज्यों में रहने वाले प्रभावशाली लोगों को फंसाया जाता था। 

इसके बाद उनसे अश्लील चैट करके संबंधित शिकार को अपनी बातों में फंसाकर उसकी अश्लील वीडियो हासिल कर लेते थे। इसके बाद इस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर आरोपित उससे मोटी रकम वसूलते थे। आरोपितों के पास कई ट्रक होने की भी सूचना मिली है। एसएसपी ने बताया कि आरोपितों के गिरोह के तार महाराष्ट्र से लेकर यूपी तक फैले हुए हैं। फिलहाल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। अन्य आरोपितों की तलाश में दबिश दी जा रही है।

यह खबर भी पढ़े: काबुल यूनिवर्सिटी में घुसकर आतंकवादियों ने चलाई अंधाधुंध गोलियां, 19 छात्रों की मौत, 12 घायल

यह खबर भी पढ़े: WHO के डायरेक्टर जनरल कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने के बाद सेल्फ आइसोलेशन में गए



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Coding gives opportunity to earn 55 dollars every hour, learn the advantages of coding for career and easy ways to learn it | 55 डॉलर्स हर घंटा कमाने का मौका देती है कोडिंग,जानें करिअर के लिए कोडिंग के फायदें और इसे सीखने के आसान तरीके

Mon Nov 2 , 2020
Hindi News Career Coding Gives Opportunity To Earn 55 Dollars Every Hour, Learn The Advantages Of Coding For Career And Easy Ways To Learn It 6 घंटे पहले कॉपी लिंक लिंक्डइन के मुताबिक पिछले दशक में 650% बढ़े डाटा साइंस से जुड़े रोल्स 37% बढ़ोतरी हर साल दर्ज होगी डाटा […]