Boxer Sarita Devi Corona Test Positive World Champion Indian Boxer Indian Hockey Players Corona News Updates | बॉक्सर सरिता देवी का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव, 2006 में वर्ल्ड चैम्पियन बनी थीं; उनके पति भी संक्रमित

  • Hindi News
  • Sports
  • Boxer Sarita Devi Corona Test Positive World Champion Indian Boxer Indian Hockey Players Corona News Updates

2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

पूर्व वर्ल्ड बॉक्सिंग चैम्पियन एल. सरिता देवी मणिपुर में अपने घर में ही ट्रेनिंग कर रही हैं। -फाइल फोटो

  • अभी नेशनल बॉक्सिंग कैम्प पटियाला में चल रहा है, सरिता उस कैम्प का हिस्सा नहीं हैं
  • भारतीय हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत समेत 6 खिलाड़ियों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई

पूर्व वर्ल्ड बॉक्सिंग चैम्पियन एल. सरिता देवी और उनके पति चोंगथम थोईबा सिंह की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। थोईबा सिंह ने बताया कि कुछ दिनों से उनकी तबियत ठीक नहीं थी। इसके बाद हमने टेस्ट कराया। दोनों को लोकल कोविड सेंटर में भर्ती किया गया है। सरिता देवी 2006 में वर्ल्ड चैंपियन बनी थीं।

अभी नेशनल बॉक्सिंग कैम्प पटियाला में चल रहा है। सरिता उस कैम्प का हिस्सा नहीं हैं। फिलहाल वे मणिपुर में अपने घर में ही ट्रेनिंग कर रही हैं।

सरिता और उनके पति में कोरोना के लक्षण दिखाई नहीं दिए
थोइबा ने कहा, ‘‘मैं और सरिता कोरोना पॉजिटिव पाए गए। अब हम कोविड-19 सेंटर जाएंगे। फिलहाल, हम दोनों में कोरोना के कोई भी लक्षण दिखाई नहीं दिए हैं। मैंने सभी लोगों को बता दिया है, जो भी पिछले एक हफ्ते के दौरान हमारे संपर्क में आए थे। वे अभी खुद को आइसोलेट कर लें और अपना टेस्ट करवाएं।’’

हॉकी खिलाड़ियों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव
इस बीच, भारतीय खेल प्राधिकरण (एसएआई) ने सोमवार को बताया कि हॉकी कप्तान मनप्रीत सिंह समेत सभी 6 हॉकी खिलाड़ियों का कोरोना टेस्ट निगेटिव आया है। सभी को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। बेंगलुरु में 19 अगस्त से नेशनल हॉकी कैंप शुरू हो रहा है। इन 6 खिलाड़ियों को इसमें शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्हें कुछ दिनों तक अलग रखा जाएगा।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

RBSE 2020| Rajasthan board 10th-12th compartment examination schedule released, exam to be held between 3rd to 12th September | 10वीं- 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा का शेड्यूल जारी, 3 से 12 सितंबर के बीच आयोजित होगी परीक्षा

Tue Aug 18 , 2020
Hindi News Career RBSE 2020| Rajasthan Board 10th 12th Compartment Examination Schedule Released, Exam To Be Held Between 3rd To 12th September 17 घंटे पहले कॉपी लिंक इस साल RBSE की 10वीं में कुल 80.63 प्रतिशत स्टूडेंट्स रहे सफल 12वीं में विज्ञान और कॉमर्स का पास प्रतिशत क्रमशः 91.66 और […]

You May Like