IPL 2020 Double Super Over Tie Photos Gallery Chris Gayle Mayank Agarwal KL Rahul Preity Zinta IPL UAE MI vs KXIP tied | मयंक की शानदार फील्डिंग और गेल की दमदार बैटिंग से मुबंई हारी, पंजाब की रोमांचक जीत से प्रीति जिंटा खुश

एक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

डबल सुपर ओवर में किंग्स इलेवन पंजाब को जीत दिलाकर ड्रेसिंग रूम की ओर लौटते मयंक अग्रवाल और क्रिस गेल। टीम की जीत के बाद कुछ इस तरह खुश नजर आईं प्रीति जिंटा।

आईपीएल सीजन-13 का 36वां मैच लीग के इतिहास का सबसे रोमांचक मैच रहा। मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेला गया यह मैच पहले टाई हुआ। इसके बाद जो सुपर ओवर हुआ, उसमें भी टाई हुआ। दूसरी बार सुपर ओवर का सामना करने दोनों टीमें मैदान में उतरीं। डबल सुपर ओवर में पंजाब ने मुंबई के खिलाफ 12 रन का टारगेट चेज कर मैच अपने नाम किया।

इस दौरान पंजाब के मयंक अग्रवाल ने शानदार फील्डिंग तो क्रिस गेल ने बैटिंग दिखाई। वहीं, किंग्स के शमी और मुंबई के बुमराह ने बेहतरीन गेंदबाजी से सभी का दिल जीता। इससे पहले, दूसरे सुपर ओवर में मुंबई की बल्लेबाजी के दौरान मयंक ने बाउंड्री पर सिक्स को हैरान कर देने वाले अंदाज से रोककर टीम के लिए 4 रन बचाए।

इसके बाद बल्लेबाजी के दौरान क्रिस गेल ने ट्रेंट बोल्ट की पहली बॉल पर छक्का जड़ा। अगली बॉल एक रन लिया। फिर मयंक ने दो लगातार चौके लगाकर पंजाब की झोली में जीत डाल दी।

मैच के दूसरे सुपर ओवर में 12 रन के टारगेट का पीछा करते हुए ट्रेंट बोल्ट की पहली बॉल पर क्रिस गेल ने छक्का जड़ा था।

मैच के दूसरे सुपर ओवर में 12 रन के टारगेट का पीछा करते हुए ट्रेंट बोल्ट की पहली बॉल पर क्रिस गेल ने छक्का जड़ा था।

इसके बाद लगातार दो चौके लगाकर मयंक अग्रवाल ने पंजाब को मैच जिताया। मयंक ने जीत का जश्न कुछ इस तरह मनाया।

इसके बाद लगातार दो चौके लगाकर मयंक अग्रवाल ने पंजाब को मैच जिताया। मयंक ने जीत का जश्न कुछ इस तरह मनाया।

दूसरे सुपर ओवर में मयंक ने बाउंड्री पर कीरोन पोलार्ड के सिक्स को शानदार तरीके से रोककर टीम के लिए 4 रन बचाए।

दूसरे सुपर ओवर में मयंक ने बाउंड्री पर कीरोन पोलार्ड के सिक्स को शानदार तरीके से रोककर टीम के लिए 4 रन बचाए।

मुंबई के लिए पहला सुपर ओवर क्विंटन डिकॉक और कप्तान रोहित शर्मा ने खेला। पंजाब ने 5 रन बनाए थे, जिसके जवाब में मुंबई भी 5 ही रन बना सकी थी।

मुंबई के लिए पहला सुपर ओवर क्विंटन डिकॉक और कप्तान रोहित शर्मा ने खेला। पंजाब ने 5 रन बनाए थे, जिसके जवाब में मुंबई भी 5 ही रन बना सकी थी।

विकेटकीपर लोकेश राहुल ने क्विंटन डिकॉक को रनआउट करते हुए पहला सुपर ओवर टाई पर रोका।

विकेटकीपर लोकेश राहुल ने क्विंटन डिकॉक को रनआउट करते हुए पहला सुपर ओवर टाई पर रोका।

जसप्रीत बुमराह ने मैच में 24 रन देकर 3 विकेट लिए। पहला सुपर ओवर भी उन्होंने ही किया, जिसमें पंजाब को सिर्फ 5 रन पर रोका।

जसप्रीत बुमराह ने मैच में 24 रन देकर 3 विकेट लिए। पहला सुपर ओवर भी उन्होंने ही किया, जिसमें पंजाब को सिर्फ 5 रन पर रोका।

पहले सुपर ओवर के दौरान ड्रेसिंग रूप में मयंक अग्रवाल और क्रिस गेल कुछ इस अंदाज में नजर आए।

पहले सुपर ओवर के दौरान ड्रेसिंग रूप में मयंक अग्रवाल और क्रिस गेल कुछ इस अंदाज में नजर आए।

मयंक मैच में ओपनिंग करने आए, लेकिन कुछ खास नहीं कर सके। वे 10 बॉल पर 11 रन बनाकर बुमराह की बॉल पर बोल्ड हुए।

मयंक मैच में ओपनिंग करने आए, लेकिन कुछ खास नहीं कर सके। वे 10 बॉल पर 11 रन बनाकर बुमराह की बॉल पर बोल्ड हुए।

पंजाब के कप्तान लोकेश राहुल 51 बॉल पर 77 रन बनाकर खेल रहे थे। मैच पंजाब की पकड़ में दिख रहा था, तभी बुमराह ने राहुल को क्लीन बोल्ड कर मैच पलट दिया।

पंजाब के कप्तान लोकेश राहुल 51 बॉल पर 77 रन बनाकर खेल रहे थे। मैच पंजाब की पकड़ में दिख रहा था, तभी बुमराह ने राहुल को क्लीन बोल्ड कर मैच पलट दिया।

मैच में मुंबई के लिए क्विंटन डिकॉक ने 43 बॉल पर 53 रन की पारी खेली। उन्होंने मुंबई के लिए लगातार तीसरी फिफ्टी लगाकर सचिन तेंदुलकर की बराबरी की।

मैच में मुंबई के लिए क्विंटन डिकॉक ने 43 बॉल पर 53 रन की पारी खेली। उन्होंने मुंबई के लिए लगातार तीसरी फिफ्टी लगाकर सचिन तेंदुलकर की बराबरी की।

डबल सुपर ओवर में पंजाब की जीत के बाद प्रीति जिंटा ने कुछ इस अंदाज में खुशी जाहिर की।

डबल सुपर ओवर में पंजाब की जीत के बाद प्रीति जिंटा ने कुछ इस अंदाज में खुशी जाहिर की।

किंग्स इलेवन पंजाब को चीयर करते फेंस।

किंग्स इलेवन पंजाब को चीयर करते फेंस।

जीत के बाद किंग्स इलेवन पंजाब के कोच अनिल कुंबले और पूरी टीम कुछ इस तरह खुश नजर आई।

जीत के बाद किंग्स इलेवन पंजाब के कोच अनिल कुंबले और पूरी टीम कुछ इस तरह खुश नजर आई।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Out of total 40 point 63 crore Jan Dhan bank accounts 22 point 44 crore were opened by women and 18 point 19 crore accounts of men | कुल 40.63 करोड़ जनधन बैंक खातों में से 22.44 करोड़ खाते महिलाओं ने खोले, पुरुषों के 18.19 करोड़ खाते

Mon Oct 19 , 2020
Hindi News Business Out Of Total 40 Point 63 Crore Jan Dhan Bank Accounts 22 Point 44 Crore Were Opened By Women And 18 Point 19 Crore Accounts Of Men नई दिल्ली8 घंटे पहले कॉपी लिंक 9 सितंबर 2020 को 3.01 करोड़ खातों में कोई रकम जमा नहीं थी आरटीआई […]

You May Like