Kushal Jhaveri, director of Pritik Rishta, released a WhatsApp chat and said – Sushant was not in depression, had said – I am making myself stronger by taking the support of spirituality | पवित्र रिश्ता के निर्देशक कुशल झवेरी ने वाट्सएप चैट जारी कर कहा- डिप्रेशन में नहीं थे सुशांत, कहा था- अध्यात्म का सहारा लेकर खुद को बना रहा हूं मजबूत

  • Hindi News
  • Local
  • Bihar
  • Patna
  • Kushal Jhaveri, Director Of Pritik Rishta, Released A WhatsApp Chat And Said Sushant Was Not In Depression, Had Said I Am Making Myself Stronger By Taking The Support Of Spirituality

पटनाएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

बाॅलीवुड स्टार सुशांत सिंह के दोस्त और सीरियल पवित्र रिश्ता के डायरेक्टर कुशल झवेरी ने एक वाट्सएप चैट जारी कर कहा है कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत डिप्रेशन में नहीं थे। बताया जा रहा है कि यह चैट 1 या 2 जून का है। चैट में सुशांत ने लिखा है-कैसा है भाई? आप स्वस्थ हैं और कमाल कर रहे हैं। तुम्हारी याद आती है। जय शिव शंभू…सुशांत। जवाब में कुशल ने कहा-स्वास्थ्य अच्छा है। लेकिन संघर्ष सबके लिए है और मैं कोई अपवाद नहीं हूं। आप सभी के लिए कुछ अच्छा हो। आगे सुशांत लिखते हैं-हां भाई, मैं अध्यात्म का सहारा लेकर खुद को मजबूत बना रहा हूं और आगे बढ़ने की कोशिश कर रहा हूं। जब भी मैं बीते दिनों की याद करता हूं तो तुम्हारे साथ बिताए गोल्डन दिनों की याद आती है। वे बेहद शानदार दिन थे। मैं सिर्फ यह कहना चाहता हूं कि हमने जो काम किया, उस पर हमें गर्व है। जवाब में कुशल ने लिखा-हां भाई, हम सबका वह सुनहरा दौर था।

मीटू पर भी कुशल ने किया था खुलासा, 4 दिन तक साेए नहीं थे सुशांत
इससे पहले झवेरी ने खुलासा किया था कि # मीटू के आरोप लगने के बाद सुशांत 4 रात तक नहीं सोए थे। वो इंतजार कर रहे थे कि एक्ट्रेस संजना सांघी आरोपों का सच कब बताएंगी। 2018 में अफवाह उड़ी थी कि फिल्म ‘दिल बेचारा’ की शूटिंग के दौरान सुशांत ने को-स्टार सांघी के साथ बदसलूकी की थी। हालांकि, बाद में एक्ट्रेस ने इन आरोपों को गलत बताया था।

सुशांत के समर्थन में सोशल मीडिया में पोस्ट लिखा था
इससे पहले भी कुशल ने सोशल मीडिया में एक पोस्ट में लिख कहा था-मैं सुशांत के साथ जुलाई 2018 से फरवरी 2019 तक रहा हूं। मैंने उन्हें सबसे ज्यादा तकलीफ में तब देखा था, जब अक्टूबर 2018 के दौरान चले # मीटू मूवमेंट में उन पर आरोप लगे थे। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया बिना किसी सबूत के उन पर हमले कर रहा था। हमने संजना सांघी से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन तब वे यूएस में थीं और बात नहीं कर सकती थीं।

ठाणे के आध्यात्मिक गुरु मोहन सदाशिव जाेशी बाेले-सुशांत के डिप्रेशन का इलाज करने के लिए रिया चक्रवर्ती ने बुलाया था

सुशांत सिंह राजपूत की माैत के मामले में हर दिन नए खुलासे हाे रहे हैं। नया खुलासा ठाणे के रहने वाले आध्यात्मिक गुरु मोहन सदाशिव जाेशी ने किया है। उन्हाेंने कहा कि मुझे रिया ने गूगल पर सर्च करने के बाद सुशांत के डिप्रेशन के इलाज के लिए बुलाया था। यह बात पिछले साल 22 व 23 नवंबर की है। 22 नवंबर को उन्हें ब्लेसिंग दी थी। फिर 23 नवंबर को रिया का फोन आया। उसने कहा कि सुशांत बहुत अच्छे हैं। उसी रोज मैं उनसे दोबारा मिला। दो दिन लगातार सुशांत से मुलाकात हुई थी। सुशांत से उनकी ज्यादा बात नहीं हुई थी। जाेशी का यह भी दावा है कि वे काला जादू नहीं, बल्कि सफेद जादू करते हैं। इलाज का पैसा नहीं लेते। बकाैल जाेशी उन्हाेंने रिया और सुशांत के साथ लंच भी किया। उनके इलाज करने से सुशांत ठीक हाे गए थे।

बांद्रा पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया था, पर उम्र की वजह से नहीं गए
खुद काे नास्तिक बताने वाले जाेशी के अनुसार, बांद्रा पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया था लेकिन नहीं जा सके। पुलिस काे कहा कि मेरी उम्र 70 है अाैर एंजियोग्राफी भी हुई है। इतनी दूर नहीं आ सकता। मैंने जो कुछ भी किया, वह रिकॉर्ड में है। मैं आपको भेज सकता हूं। जाेशी का कहना है कि विज्ञापन नहीं करता। जिन्हें डिप्रेशन का इलाज कराना हाेता है, वे गूगल पर सर्च कर बुलाते हैं। मुझे रिया ने काॅल कर बुलाया था। रिया ने कहा था कि सुशांत डिप्रेशन में हैं। सुशांत से मुलाकात के बाद उन्हें डिप्रेशन में पाया। इलाज किया और अगले दिन रिया ने बताया कि सुशांत 90 फीसदी ठीक हो गए हैं।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Why Lawrence Fishburne Won’t Appear In The Matrix 4

Tue Aug 18 , 2020
Along with the aforementioned actors, The Matrix 4 will also see Jada Pinkett Smith and Lambert Wilson reprising Niobe and The Merovingian, respectively. In addition to Yahya Abdul-Mateen II, the other actors who’ve been cast in yet-to-be-officially-revealed roles include Neil Patrick Harris, Jessica Henwick, Priyanka Chopra, Jonathan Groff, Toby Onwumere, […]

You May Like