- Hindi News
- Local
- Bihar
- Bihar Rain Latest News, Patna Monsoon Forecast Today Updates; Meteorological Department (IMD) Issues Probability Of Dry Weather In 28 Districts
पटनाएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

पटना में सुबह आधे घंटे बारिश के बाद तेज धूप निकल आई जिसकी वजह से दिनभर लोगों को गर्मी का एहसास हो रहा था।
- पटना में मंगलवार को अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया
- मौसम विभाग ने बताया कि बिहार में अब तक 33% अधिक बारिश हुई है, इस बार अच्छे पैदावार की उम्मीद
मौसम विभाग के मुताबिक बिहार के 28 जिलों में पांच दिनों तक मौसम शुष्क रहने के आसार हैं। बंगाल की खाड़ी में बनने वाले निम्न हवा के दबाव का क्षेत्र बिहार की जगह छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल और झारखंड के सीमावर्ती क्षेत्रों की तरफ शिफ्ट हो रहा है। इसके साथ ही पूर्वी उत्तर प्रदेश की तरफ से आने वाली हवाएं बिहार के सीमावर्ती क्षेत्र सीवान, छपरा, गोपालगंज से होते हुए झारखंड की तरफ निकल रही हैं। इसका असर पटना, गया, नालंदा, बेगूसराय, मुजफ्फरपुर सहित 28 जिलों पर पड़ेगा। अगले पांच दिनों में पटना सहित दूसरे अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहेगा। इस दौरान कुछ जगहों पर हल्की बारिश के आसार हैं।
मंगलवार को पटना सुबह धूप निकली और थोड़ी देर बाद अचानक आसमान पर काले बादल छा गए। सुबह 11 बजे करीब आधे घंटे तक हल्की बारिश हुई। लेकिन, इसके बाद फिर तेज धूप निकल आई जिसकी वजह से लोगों को उमस भरी गर्मी का एहसास हो रहा था। अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बुधवार को अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। इस दौरान आसमान पर बादल छाए रहेंगे और कुछ जगहों पर तेज हवा के साथ हल्की बारिश की संभावना है।
खेती के लिए लाभकारी है शुष्क मौसम
जिला कृषि पदाधिकारी राकेश रंजन के मुताबिक शुष्क मौसम खेती के लिए लाभकारी है। उन्होंने बताया कि इस बार बिहार में औसत से 33 फीसदी अधिक बारिश होने की वजह से जमीन में पर्याप्त नमी है। ऐसे में यदि एक सप्ताह मौसम शुष्क रहता है, तो भी फसल के पैदावार पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
0