After the approval of the President, the Ministry of Education will now be called the Ministry of Human Resource Development, after 35 years, the name was changed again. | 35 साल बाद फिर बदला नाम; अब मानव संसाधन विकास मंत्रालय कहलाएगा शिक्षा मंत्रालय, राष्ट्रपति ने मंजूरी दी

  • Hindi News
  • Career
  • After The Approval Of The President, The Ministry Of Education Will Now Be Called The Ministry Of Human Resource Development, After 35 Years, The Name Was Changed Again.

एक दिन पहले

  • कॉपी लिंक
  • नाम परिवर्तन नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) के मसौदे की प्रमुख सिफारिशों में था शामिल
  • साल 1985 में शिक्षा मंत्रालय का नाम बदलकर मानव संसाधन विकास मंत्रालय किया गया

35 साल बाद मानव संसाधन विकास मंत्रालय (MHRD) का नाम बदलकर शिक्षा मंत्रालय कर दिया गया है। सोमवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सरकार के फैसले पर मुहर लगा दी है। नाम परिवर्तन राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) के मसौदे की प्रमुख सिफारिशों में से था, जिसे पिछले महीने केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भी मंजूरी दे दी थी। इस बारे में सोमवार रात प्रकाशित एक सूचना पत्र में बताया गया कि राष्ट्रपति ने मानव संसाधन विकास मंत्रालय का नाम बदलकर शिक्षा मंत्रालय कर दिया है।

साल 1985 में बदला था नाम

इससे पहले साल 1985 में तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी के कार्यकाल के दौरान शिक्षा मंत्रालय का नाम बदलकर मानव संसाधन विकास मंत्रालय कर दिया गया था। जिसके अगले ही साल एनईपी को पेश किया गया था और बाद में इसे 1992 में संशोधित किया गया। इस दौरान पी. वी. नरसिम्हा राव राजीव गांधी कैबिनेट में पहले मानव संसाधन विकास मंत्री बने।

के. कस्तूरीरंगन के पैनल ने दिया सुझाव

एनईपी के लिए बने इसरो के पूर्व अध्यक्ष के. कस्तूरीरंगन की अध्यक्षता वाले पैनल ने सबसे पहले नए मानव संसाधन विकास मंत्रालय का नाम फिर से बदलकर शिक्षा मंत्रालय करने का सुझाव दिया था। इसके पहले साल 2018 में, इस विचार को इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र के अध्यक्ष राम बहादुर राय ने प्रस्तुत किया था।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Gionee Max to launch in India on August 25, to be priced under Rs 6000 | चीन विवाद के बीच जिओनी कर रही भारत में वापसी, 25 अगस्त को लॉन्च करेगी अफोर्डेबल फोन; बड़ी स्क्रीन और बैटरी मिलने की उम्मीद

Wed Aug 19 , 2020
नई दिल्ली16 मिनट पहले कॉपी लिंक कंपनी ने फ्लिपकार्ट पर पोस्टर जारी करके लिखा ‘अब जिंदगी होगी मैक्स’ जिओनी भारत में वायरलेस स्टीरियो, हेडफोन, इयरफोन, नेकबैंड, पावरबैंक, स्मार्टवॉच बेच रही है एक तरफ जहां देश में चीनी कंपनियों और उनके प्रोडक्ट का विरोध रहा है, तो दूसरी तरफ इस विरोध […]

You May Like