Shoaib Akhtar PM Modi | Pakistan Shoaib Akhtar On PM Narendra Modi; Says India Prime Minister Can Request MS Dhoni to play 2021 T20 World Cup | शोएब अख्तर ने कहा- प्रधानमंत्री मोदी को धोनी से संन्यास का फैसला वापस लेने और टी-20 वर्ल्ड कप खेलने की अपील करना चाहिए

  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • Shoaib Akhtar PM Modi | Pakistan Shoaib Akhtar On PM Narendra Modi; Says India Prime Minister Can Request MS Dhoni To Play 2021 T20 World Cup

6 घंटे पहले

नरेंद्र मोदी ने बतौर गुजरात के मुख्यमंत्री भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से 2008 में इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट वनडे के बाद मुलाकात की थी। -फाइल फोटो

  • महेंद्र सिंह धोनी ने स्वतंत्रता दिवस के दिन इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है
  • धोनी आईपीएल की चेन्नई टीम के कप्तान हैं, वे 19 सितंबर से यूएई में टूर्नामेंट खेलेंगे

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कहा कि महेंद्र सिंह धोनी को अपना संन्यास वापस लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धोनी से संन्यास वापस लेने और 2021 टी-20 वर्ल्ड कप खेलने की अपील करना चाहिए। यह टूर्नामेंट अगले साल भारत में ही होना है।

धोनी ने स्वतंत्रता दिवस के दिन इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। इसके एक घंटे बाद सुरेश रैना ने भी रिटायरमेंट ले लिया था। धोनी ने पिछला मैच जुलाई 2019 में वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल खेला था।

संन्यास से वापस आने का धोनी का निजी फैसला
अख्तर ने यूट्यूब शो बोल वसीम में कहा, ‘‘मेरा मानना है कि वह (धोनी) अगला टी-20 वर्ल्ड कप खेल सकता था। यदि कोरोना नहीं आता तो शायद वह ऐसा ही करता, लेकिन उन्होंने यह चौंकाने वाला फैसला लिया। जिस तरह से भारत में स्टार्स को पसंद किया जाता है, उस लिहाज से मुझे लगता है कि लोग धोनी से लोग टी-20 वर्ल्ड कप खेलने की अपील कर सकते हैं। हालांकि, यह उनका निजी फैसला है।’’

प्रधानमंत्री की अपील को कोई इनकार नहीं कर सकता
उन्होंने कहा, ‘‘रांची से निकलकर उसने पूरे भारत में नाम कमाया है। उसने सभी बड़े टूर्नामेंट्स जीते हैं, जिसके कारण आखिरी दिन तक पूरी दुनिया उन्हें याद करेगी। आप नहीं जानते कि हो सकता है प्रधानमंत्री (नरेंद्र मोदी) भी उनसे संन्यास वापस लेने और टी-20 वर्ल्ड कप खेलने की अपील कर सकते हैं। यह बिल्कुल हो सकता है और आप प्रधानमंत्री को मना नहीं कर सकते। 1987 में संन्यास के बाद पाकिस्तान के जनरल जिया उल हक ने भी इमरान खान से ऐसी ही अपील की थी और वह खेला भी था।’’

धोनी को फेयरवेल मैच खिलाया जा सकता है
अख्तर ने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि भारत के प्रधानमंत्री को उससे (धोनी) अपील करना चाहिए कि वे वापस आएं और 2021 टी-20 वर्ल्ड कप में भारत की कप्तानी करें। आप मुझ पर विश्वास करें, भारत में धोनी को फेयरवेल मैच भी खिलाया जा सकता है। यदि वे यह सब नहीं चाहते, यह बात अलग है, लेकिन भारत इसके लिए पूरी तरह से तैयार है।’’

धोनी ने 90 टेस्ट, 350 वनडे और 98 टी-20 वनडे खेले
धोनी ने अब तक 90 टेस्ट, 350 वनडे और 98 टी-20 खेले हैं। इसमें उन्होंने 4876, 10773 और 1617 रन बनाए हैं। धोनी ने आईपीएल में अब तक 190 मैच में 4432 रन बनाए हैं। उनकी कप्तानी में सीएसके ने लगातार दो बार 2010 और 2011 में आईपीएल का खिताब जीता था। धोनी आईपीएल में खेलते रहेंगे। इस बार टूर्नामेंट 19 सिंतबर से 10 नवंबर तक यूएई में होना है।

स्पोर्ट्स की यह दूसरी खबरें भी पढ़ें…

चहल ने कहा- उनके संन्यास की बड़ी वजह कोरोना महामारी से बदला माहौल है, वरना वे टी-20 वर्ल्ड कप खेलना चाहते थे

एक साथ संन्यास लेने वाले धोनी और रैना की शुरुआत भी एक जैसी थी, 1-1 बॉल खेलकर शून्य पर आउट हुए थे

सचिन ने कहा- धोनी में मुझे भारतीय टीम के लिए लंबी पारी खेलने का स्पार्क दिखता था, उसने वैसा किया भी

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

B.Ed's merit based on the first and second year numbers in UG; Allotment of seats on 19th | यूजी में फर्स्ट और सेकेंड ईयर में मिले नंबरों के आधार पर तैयार हुई बीएड की मेरिट; 19 को होगा सीटों का आवंटन

Thu Aug 20 , 2020
Hindi News Local Mp B.Ed’s Merit Based On The First And Second Year Numbers In UG; Allotment Of Seats On 19th भोपाल4 दिन पहले कॉपी लिंक तस्वीर भोपाल के एक कॉलेज की है, जहां 5 अगस्त को पहले दिन यूजी और बीएड की एडमिशन प्रक्रिया शुरू हुई थी। कोरोना की […]

You May Like