A Record Number Of 918470 Covid19 Tests Conducted In A Single Day In The Last 24 Hours. – Covid-19: भारत की रिकवरी दर 74 फीसदी, पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 918470 नमूनों की हुई जांच

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देशभर में पिछले 24 घंटों में 9,18,470 कोरोना टेस्ट किए गए। टेस्ट प्रति मिलियन की संख्या अब 23,668 हो गई है। भारत में अब तक लगभग 21 लाख लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। इसी के साथ भारत की रिकवरी दर बढ़कर 74 फीसदी हो गई है। 

 

पिछले 24 घंटे में 69652 नए मामले सामने आए

देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों में एक बार फिर उछाल आया है। गुरुवार को सर्वाधिक 69,652 नए मामले सामने आए। वहीं, संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 28 लाख 36 हजार के पार पहुंच गया है। लेकिन अच्छी बात यह है कि संक्रमण से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या करीब 21 लाख हो गई है और जांच में तेजी आई है। गुरुवार सुबह तक के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 977 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 53,866 हो गई है। देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 28,36,926 हो गए हैं, जिनमें से 6,86,395 लोगों का उपचार चल रहा है और 20,96,665 लोग उपचार के बाद इस बीमारी से उबर चुके हैं।

पॉजिटिविटी रेट आठ प्रतिशत से कम
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में 19 अगस्त तक कुल 3,26,61,252 नमूनों की जांच की गई। जिनमें से गुरुवार को एक दिन में 9,18,470 नमूनों की जांच की गई। पॉजिटिविटी रेट आठ प्रतिशत से कम है।

पिछले 24 घंटे में 977 लोगों की मौत
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में जिन 977 लोगों की जान गई, उनमें से सबसे अधिक 346 लोग महाराष्ट्र के थे। इसके बाद कर्नाटक के 126, तमिलनाडु के 116, आंध्र प्रदेश के 86, उत्तर प्रदेश तथा पश्चिम बंगाल के 53-53, पंजाब के 23, मध्यप्रदेश के 18, गुजरात के 17, झारखंड के 15, उत्तराखंड के 14, राजस्थान के 12, बिहार और जम्मू-कश्मीर के 11-11 लोग शामिल हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Chandrika Rai | Tej Pratap Yadav Father-In-Law Joins Nitish Kumar JDU Party; Ground Report From Chandrika Rai Bihar Parsa (Vidhan Sabha constituency) | परसा विधानसभा क्षेत्र में लोग लालू परिवार से नाराज हैं, तेजप्रताप-ऐश्वर्या तलाक केस राजद के लिए बन सकता है परेशानी

Thu Aug 20 , 2020
Hindi News Local Bihar Chandrika Rai | Tej Pratap Yadav Father In Law Joins Nitish Kumar JDU Party; Ground Report From Chandrika Rai Bihar Parsa (Vidhan Sabha Constituency) पटना/छपरा24 मिनट पहले कॉपी लिंक चंद्रिका राय का जदयू में शामिल होना राजद के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। राजद […]

You May Like