- Hindi News
- Career
- Himachal Pradesh Board 10th Exam 2020 Results Declared | HPBOSE 10th Exam 2020 News Updates | HPBOSE Class 10th Exam Results Declared,Himachal Pradesh Board Topper
2 महीने पहले
- कॉपी लिंक

- 22 फरवरी से 19 मार्च के बीच आयोजित हुई थीं हिमाचल प्रदेश बोर्ड की परीक्षाएं
- इस साल 1.5 लाख स्ट़ूडेंट्स प्रदेश के 2,227 केंद्रों पर आयोजित हुई परीक्षा में हुए थे शामिल
हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE) के 10वीं कक्षा के परिणाम आज जारी कर दिए गए हैं। परीक्षा में शामिल हुए स्टूडेंट्स बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट hpbose.org पर नतीजे देख सकते हैं। बोर्ड अध्यक्ष सुरेश कुमार सोनी ने जानकारी दी थी कि परीक्षाओं के परिणाम आज यानी 9 जून को जारी होंगे। इस बार परीक्षा में कुल 1.5 लाख स्ट़ूडेंट्स शामिल हुए थे। इस साल, 10वीं बोर्ड की परीक्षा पूरे हिमाचल प्रदेश में 2,227 केंद्रों पर आयोजित की गई थी। यह परीक्षाएं 22 फरवरी से 19 मार्च के बीच आयोजित हुई थीं।
ऐसे चेक करें रिजल्ट
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट hpbose.org पर जाएं।
- इसके बाद रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
- अब यहां क्लास 10 रिजल्ट पर क्लिक करें।
- अब अपना रोल नंबर और पूछी गई जानकारी भरें।
- इसके बाद रिजल्ट स्क्रीन पर डिस्प्ले हो जाएगा।
एसएमएस के जरिए देखें रिजल्ट
हिमाचल प्रदेश बोर्ड के रिजल्ट जारी होते ही बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट क्रैश हो गई है। जिसकी वजह से स्टूडेंट्स को रिजल्ट देखने में देरी हो रही है। ऐसे में जो स्टूडेंट ऑनलाइन माध्यम के जरिए रिजल्ट नहीं चेक कर पा रहे है, वे एसएमएस के जरिए अपना रिजल्ट देख सकते हैं। इसके लिए आपको अपने मोबाइल पर HP10 रोल नंबर लिखकर 56263 पर भेजना होगा और रिजल्ट मोबाइल पर ही एसएमएस के माध्यम से प्राप्त हो जाएगा। पिछले साल 10वीं का रिजल्ट अप्रैल के महीने में आ गया था, जिसमें 61.2 फीसदी छात्र पास हुए थे। लेकिन इस बार कोरोना और लॉकडाउन के कारण रिजल्ट आने में देर हो रही है।
राज्य में आयोजित 12वीं की परीक्षा
इस साल राज्य सरकार ने कोरोना महामारी के चलते 12वीं की परीक्षा स्थगित कर दी गई थी। वहीं लॉकडाउन के बाद एग्जाम आयोजित करने वाला हिमाचल देशभर में पहला राज्य बन गया है। हिमाचल बोर्ड ने सोमवार को 12वीं क्लास का ज्योग्राफी का पेपर 303 केंद्राें में आयोजित किया। इसमें 3748 रेगुलर स्टूडेंट्स व राज्य मुक्त विद्यालय के 587 स्टूडेंट्स शामिल हुए। इस दौरान लॉकडाउन के नियमों का सख्ती से पालन किया गया। फिजिकल डिस्टेंसिंग के साथ स्टूडेंट्स को सेंटर में बैठाया गया।
0