मां के प्रेमी ने नाबालिग बेटी के साथ भी किया ये गन्दा का काम

रतलाम। जिले के बिलपांक थाना क्षेत्र में एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस ने गुरुवार को प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में लिया है। 

पुलिस के अनुसार, क्षेत्र की एक 13 वर्षीय नाबालिग लड़की ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उसकी मां का प्रेमी राजु पुत्र औंकारलाल खराड़ी निवासी रावटी ने पांच वर्ष पूर्व ग्राम सिमलावदा स्थित मकान में उसके साथ खोटा काम किया था।

 फरियादी के अनुसार कम उम्र होने की वजह से यह बात उसने किसी को बताई नहीं, जब वह 13 वर्ष की हुई तब उसने बालिका गृह उज्जैन में मेडम को यह बात बताई और लिखित आवेदन सरवन थाने पर दिया। चूंकि घटना स्थल बिलपांक थाने का होने से  बिलपांक पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर आरोपित राजू के खिलाफ धारा 376 (2) (च),506 भादवि 5 एन, 6 लै.अप. से बाल. का संरक्षण अधि. के तहत मामला दर्ज किया। 

यह खबर भी पढ़े: भाजपा राज में घोटाले की फाईलें जलाकर किया जा रहा भ्रष्टाचारमुक्त : कुमारी सैलजा

यह खबर भी पढ़े: तीन साल में पूरा होगा निर्माण कार्य, सीबीआरआई-आईआईटी मद्रास की मदद से हो रही मिट्टी की जांच



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

champions League: फ्लिक ने लोव से हमेशा सब्स्टिट्यूट की प्रशंसा करने के लिए कहा। वे कहते थे कि फर्स्ट टीम की हमेशा तारीफ नहीं करनी चाहिए। उनकी तारीफ करनी चाहिए जो नहीं खेलते, लेकिन पूरे हफ्ते मेहनत करते हैं और खेलकर जीतने का माहौल बनाते हैं।  | बायर्न म्यूनिख के मैनेजर फ्लिक ने कहा- उन खिलाड़ियों की तारीफ करनी चाहिए जो खेलते नहीं, पर जीत का माहौल बनाते हैं

Fri Aug 21 , 2020
Hindi News Sports Champions League: फ्लिक ने लोव से हमेशा सब्स्टिट्यूट की प्रशंसा करने के लिए कहा। वे कहते थे कि फर्स्ट टीम की हमेशा तारीफ नहीं करनी चाहिए। उनकी तारीफ करनी चाहिए जो नहीं खेलते, लेकिन पूरे हफ्ते मेहनत करते हैं और खेलकर जीतने का माहौल बनाते हैं।  20 […]