रतलाम। जिले के बिलपांक थाना क्षेत्र में एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस ने गुरुवार को प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।
पुलिस के अनुसार, क्षेत्र की एक 13 वर्षीय नाबालिग लड़की ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उसकी मां का प्रेमी राजु पुत्र औंकारलाल खराड़ी निवासी रावटी ने पांच वर्ष पूर्व ग्राम सिमलावदा स्थित मकान में उसके साथ खोटा काम किया था।
फरियादी के अनुसार कम उम्र होने की वजह से यह बात उसने किसी को बताई नहीं, जब वह 13 वर्ष की हुई तब उसने बालिका गृह उज्जैन में मेडम को यह बात बताई और लिखित आवेदन सरवन थाने पर दिया। चूंकि घटना स्थल बिलपांक थाने का होने से बिलपांक पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर आरोपित राजू के खिलाफ धारा 376 (2) (च),506 भादवि 5 एन, 6 लै.अप. से बाल. का संरक्षण अधि. के तहत मामला दर्ज किया।
यह खबर भी पढ़े: भाजपा राज में घोटाले की फाईलें जलाकर किया जा रहा भ्रष्टाचारमुक्त : कुमारी सैलजा
यह खबर भी पढ़े: तीन साल में पूरा होगा निर्माण कार्य, सीबीआरआई-आईआईटी मद्रास की मदद से हो रही मिट्टी की जांच