पीड़ित परिवार ने कमिश्नरी पर किया सामूहिक आत्मदाह का प्रयास, मचा हड़कंप

मेरठ। खरखौदा पुलिस पर दबंगों को संरक्षण देने का आरोप लगाकर बुधवार को पीड़ित परिवार ने कमिश्नरी पर सामूहिक आत्मदाह का प्रयास किया। घटना के चलते सड़क पर हड़कंप मच गया। किसी तरह से पुलिसकर्मियों ने परिवार को रोका। पुलिस ने पूरे परिवार को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हापुड़ रोड स्थित काजीपुर निवासी इंद्रेश अपने पुत्र रिंकू और पूरे परिवार के साथ बुधवार दोपहर को कमिश्नरी चौराहे पर पहुंची। महिला और उसके परिवार ने थैले से अचानक केरोसिन की बोतल निकाल कर अपने ऊपर उड़ेलने का प्रयास किया जिसके बाद सड़क पर मौजूद पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया। पुलिसकर्मियों ने आनन-फानन में महिला से केरोसिन की बोतल छीनी। इस दौरान पुलिसकर्मियों और महिला के बीच काफी खींचतान हुई। महिला ने आरोप लगाया कि उसके शराबी पति ऋषिपाल से एक महिला ने सौ रुपये के स्टांप पेपर पर उसका मकान अपने नाम लिखवा लिया है। इसके बाद से ऋषिपाल फरार हो गया है। पीड़िता और उसके पुत्र ने आरोप लगाया कि मंगलवार को आरोपी महिला के साथी ज्ञानेंद्र और श्रीपाल सहित कई लोगों ने उनके घर पर हमला कर दिया। 

आरोपितों ने उनके घर में तोड़फोड़ करते हुए सारा सामान बाहर फेंक दिया और मकान पर कब्जा कर लिया। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि खरखौदा पुलिस ने दबंगों के दबाव में कार्रवाई हुए उल्टा महिला के पुत्र को ही शांति भंग की धारा में जेल भेज दिया। मामले के संज्ञान में आने पर अधिकारियों ने जांच की बात कही है। फिलहाल पीड़ित परिवार को सिविल लाइन थाने में बिठा दिया गया है। एसपी सिटी अखिलेश नारायण सिंह का कहना है कि मामले में जांच की जा रही है। इस मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

यह खबर भी पढ़े: मुज़फ़्फ़रपुर में इन आठ फ़िल्म कलाकारों पर मुकदमा दर्ज, तीन जुलाई को होगी सुनवाई

यह खबर भी पढ़े: भारत-चीन विवाद पर चर्चा के लिए प्रधानमंत्री ने 19 जून को बुलाई सर्वदलीय बैठक



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

South Africa Solidarity Cup/Trial Cricket Six-Over March Updates; All You Need To Know Match Timing, Players (Kagiso Rabada and AB de Villiers) | 36 ओवर का एक मैच तीन टीमें खेलेंगी, हर टीम में 8 खिलाड़ी होंगे, हर टीम एक-दूसरे के खिलाफ 12-12 ओवर बैटिंग-बॉलिंग करेगी

Wed Jun 17 , 2020
यह एक्सपेरिमेंटल मैच 27 जून को सेंचुरियन में खेला जाएगा, सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टीम गोल्ड जीतेगी कगिसो रबाडा को किंगफिशर्स, क्विंटन डीकॉक को काइट्स और डिविलियर्स को ईगल्स टीम का कप्तान बनाया दैनिक भास्कर Jun 17, 2020, 05:39 PM IST कोरोनावायरस के बीच दक्षिण अफ्रीका में क्रिकेट की […]