जहानाबाद12 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
जहानाबाद चैंबर ऑफ कामर्स ने गुरुवार को यहां स्थानीय मारवाड़ी धर्मशाला में अध्यक्ष कैलाश पोद्दार व सचिव चंद्रशेखर आजाद की अगुआई में एक महत्वपूर्ण बैठक करके सरकार व जिला प्रशासन के द्वारा दुकानों को खोलने के अवधि को ले जारी ताजा आदेश का विरोध किया है।
इस संबंध में संस्था के एक प्रतिनिधिमंडल ने डीएम नवीन कुमार से मिलकर सीएम के नाम एक ज्ञापन सौंपा। कॉमर्स के नेताओं ने कहा कि पिछले पांच महीने से जिस तरह से कोरोना संक्रमण को लेकर बाजारों को बंद रखा गया है, उससे व्यवसायियों की हालत पस्त हो गई है। अब दिन भर दुकान खोलने की आजादी देनी होगी नहीं तो इससे स्थितियां और खराब हो जाएगी। संघ ने शुक्रवार की शाम तक प्रशासन को विचार करने का आग्रह किया है। अगर दुकानों को खोलने की अवधि नहीं बढ़ाई गई तो नई रणनीति पर शनिवार को विचार किया जाएगा।
0