गया13 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कोंच थाना क्षेत्र में 16 वर्षीया नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप और घटना से आहत होकर उसके खुदकुशी करने का मामला बीते दिनों सामने आया था। हालांकि पुलिस के अनुसंधान और मेडिकल रिपोर्ट से इस मामले में काफी कुछ साफ होता जा रहा है। पुलिस इस मामले में मुख्य अभियुक्त चंदन को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। अभी तक उसने घटना की रात पीड़िता से अकेले मिलने की बात स्वीकारी है। एसआईटी की टीम को आरोपित ने बताया कि उन दोनों के बीच पिछले दो वर्षों से बातचीत होती थी।
घटना की रात भी पीड़िता ने ही चंदन को फोन कर बुलाया था, यह पुलिस के अनुसंधान में सामने आया है। अबतक पुलिस की जांच और विभिन्न बिंदुओं की रिपोर्ट के बाद गया पुलिस का दावा है कि नाबालिग लड़की के साथ रेप की घटना नहीं हुई। मेडिकल रिपोर्ट प्राप्त हुई है, जिसमें भी इसकी पुष्टि नहीं होती है।