- Hindi News
- Career
- Telangana Board 10th Exam 2020 News Updates | Telangana Board Class 10th Exam Cancelled; Students Are Promoted To Next Class Without Examinations
2 महीने पहले
- कॉपी लिंक

- स्टूडेंट्स को इंटरनल असेसमेंट के मार्क्स के आधार पर पास किया जाएगा
- राज्य में कोरोना के लगातार बढ़ते प्रकोप के चलते लिया फैसला
लॉकडाउन की वजह से स्थगित हुई परीक्षाओं को लेकर परेशान तेलंगाना के स्टूडेंट्स के लिए राज्य के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने बड़ी घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने राज्य में कोरोनावायरस के लगातार बढ़ते प्रकोप के चलते 10वीं की परीक्षा आयोजित ना कराने का फैसला किया है। उन्होंने बताया कि मौजूदा हालात के चलते राज्य में परीक्षा आयोजित कराना संभव नहीं है। ऐसे में 10वीं के सभी स्टूडेंट्स को बिना परीक्षा लिए अगली क्लास में प्रमोट किया जाएगा। स्टूडेंट्स को इंटरनल असेसमेंट के मार्क्स के आधार पर पास किया जाएगा।
CBSE और एमपी बोर्ड ने भी की 10वीं की परीक्षा रद्द
इससे पहले CBSE ने भी उत्तर पूर्वी दिल्ली के स्टूडेंट्स को छोड़कर बाकी सभी 10वीं के स्टूडेंट के लिए परीक्षा आयोजित ना कराने का फैसला किया था। इसके अलावा मध्य प्रदेश सरकार ने भी एमपी बोर्ड की दसवीं की परीक्षाएं रद्द कर दी थी। जिसके बाद अब राज्य के स्टूडेंट्स को बिना परीक्षा के अगली कक्षा में भेजा जाएगा। हालांकि मंगलवार 9 जून यानी कल से राज्य में 12वीं की बाकी बची परीक्षाएं शुरू हो रही है।
The CM decided that all the 10th class students would be promoted to the next class by giving grades to them based on their internal assessment marks: Telangana CMO https://t.co/QLDZw6l4tJ
— ANI (@ANI) June 8, 2020
0