- Hindi News
- Sports
- Kenya’s Kibiwot Completed The Race In 57 Minutes 32 Seconds To Set A World Record
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
वेलेंसिया11 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

किबिवोट कैंडी ने अपने ही देश के ज्योफ्री केमवोरूर (58:01) का 2019 का रिकॉर्ड तोड़ा।
केन्या के रेसर किबिवोट कैंडी ने रविवार काे हाफ मैराथन में नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। वेलेंसिया में हुई रेस को उन्होंने 57 मिनट 32 सेकंड में पूरी की। उन्होंने अपने ही देश के ज्योफ्री केमवोरूर (58:01) का 2019 का रिकॉर्ड तोड़ा।
रेस में टॉप-4 में रहने वाले अन्य खिलाड़ियों जैकब किप्लिंबो (57:37), रोनेक्स किप्रुतो (57:49) और एलेक्जेंडर मुतिशो (57:59) ने पिछले वर्ल्ड रिकॉर्ड से अच्छा समय निकाला।