England Vs Pakistan 3rd Test 1st Day Live | ENG Vs PAK Southampton Third Test Live Cricket Score Updates | इंग्लैंड का पहला विकेट गिरा, रोरी बर्न्स को शाहीन अफरीदी ने सीरीज में तीसरी बार आउट किया

  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • England Vs Pakistan 3rd Test 1st Day Live | ENG Vs PAK Southampton Third Test Live Cricket Score Updates

8 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

शाहीन अफरीदी ने रोरी बर्न्स का विकेट लिया। बर्न्स 6 रन बनाकर आउट हुए।

  • इंग्लैंड ने तीसरे टेस्ट के लिए सैम करन की जगह जोफ्रा आर्चर को प्लेइंग-11 में मौका दिया है
  • पिछली बार इंग्लैंड ने जुलाई 2010 में पाकिस्तान के खिलाफ 3-1 से घरेलू टेस्ट सीरीज जीती थी
  • मौजूदा 3 टेस्ट की सीरीज में इंग्लैंड 1-0 से आगे, दूसरा मैच बारिश के कारण ड्रॉ हो गया था

इंग्लैंड की पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे और आखिरी टेस्ट में पहले बल्लेबाजी करते हुए शुरुआत अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज रोरी बर्न्स 6 रन पर आउट हो गए। उनका विकेट शाहीन अफरीदी ने लिया। अफरीदी ने सीरीज में तीसरी बार बर्न्स को आउट किया। इससे पहले, इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था।

इस मैच के लिए इंग्लैंड ने प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया है। सैम करन की जगह जोफ्रा आर्चर को टीम में जगह दी गई है। वहीं, पाकिस्तान टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। साउथैंप्टन में सुबह से ही बारिश हो रही है। इसी वजह से टॉस भी देरी से हुआ। यह मैच दोनों टीमों के लिए साख बचाने की लड़ाई होगी, क्योंकि पाकिस्तान 10 साल से इंग्लैंड से कोई टेस्ट सीरीज नहीं हारा है। वहीं, इंग्लिश टीम अपने घर में 6 साल से टेस्ट सीरीज में अजेय रही है।

इंग्लैंड सीरीज मेें 1-0 से आगे

फिलहाल, सीरीज में इंग्लैंड ने 1-0 की बढ़त बनाए रखी है। इंग्लिश टीम ने पहले मैच में पाकिस्तान को 3 विकेट से हराया था। वहीं, दूसरा मैच बारिश के कारण ड्रॉ हो गया था। इंग्लैंड यह तीसरा मैच जीतकर 2-0 से सीरीज जीतना चाहेगा, जबकि पाकिस्तान की कोशिश मैच जीतकर सीरीज 1-1 से बराबर करने की रहेगी।

10 साल में दोनों टीमों के बीच 4 टेस्ट सीरीज हुईं, पाकिस्तान अजेय रहा

इससे पहले इंग्लैंड टीम ने जुलाई 2010 में पाकिस्तान के खिलाफ 3-1 से घरेलू टेस्ट सीरीज जीती थी। तब से अब तक 10 साल में दोनों के बीच 4 टेस्ट सीरीज खेली गईं। इनमें 2012 और 2015 में पाकिस्तान ने दो सीरीज जीतीं, जो यूएई में हुई थी। जबकि इंग्लैंड में खेली गईं 2016 और 2018 में दो टेस्ट सीरीज ड्रॉ रही थीं।

इंग्लिश टीम ने 6 साल में 8 घरेलू सीरीज जीती

इंग्लिश टीम का अपने घर में 6 साल का रिकॉर्ड शानदार रहा है। वह कोई टेस्ट सीरीज नहीं हारी है। इस दौरान टीम ने 12 में से 8वीं द्विपक्षीय सीरीज जीती हैं, जबकि 4 ड्रॉ खेली हैं। पिछले महीने जुलाई में ही इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को घरेलू सीरीज में 2-1 से शिकस्त दी है। पिछली बार इंग्लिश टीम को घर में श्रीलंका ने जून 2014 में 1-0 से हराया था।

हेड-टू-हेड

इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ अब तक 85 में से 26 टेस्ट जीते हैं। 21 में उसे हार मिली, जबकि 38 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं। वहीं, घर में इंग्लिश टीम ने पाकिस्तान को 55 में से 24 टेस्ट में हराया है। 12 मैच में इंग्लैंड को हार मिली, जबकि 19 टेस्ट ड्रॉ खेले गए।

पिच और मौसम रिपोर्ट: साउथैंप्टन में मैच के दौरान बादल छाए रहेंगे। तापमान 16 से 21 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। पांचों दिन बारिश की आशंका है। रोज बाउल की पिच हमेशा से ही स्पिनर्स के लिए मददगार रही है। यहां तेज गेंदबाजों को भी मदद मिलने की उम्मीद है। यहां टॉस जीतने वाली टीम यहां पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी। इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का सक्सेस रेट 40% रहा है।

दोनों टीमें:

पाकिस्तान: अजहर अली (कप्तान), बाबर आजम (उपकप्तान), आबिद अली, शान मसूद, असद शफीक, फवाद आलम, मोहम्मद रिजवान, यासिर शाह, मोहम्मद अब्बास, शाहीन अफरीदी और नसीम शाह।

इंग्लैंड: रोरी बर्न्स, डॉम सिबली, जैक क्राउली, जो रूट(कप्तान), जोस बटलर, ओली पोप, क्रिस वोक्स, डॉम बेस, जोफ्रा आर्चर, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Dr. Subramaniam Swamy appeals to conduct JEE Main and NEET after Diwali, after requesting students to tweet and request to education minister | डॉ. सुब्रमण्यम स्वामी ने की दीवाली के बाद जेईई मेन और नीट 2020 के आयोजन की अपील, स्टूडेंट्स की मांग के बाद ट्वीट कर शिक्षा मंत्री से किया निवेदन

Fri Aug 21 , 2020
Hindi News Career Dr. Subramaniam Swamy Appeals To Conduct JEE Main And NEET After Diwali, After Requesting Students To Tweet And Request To Education Minister एक घंटा पहले कॉपी लिंक 1 से 6 सितंबर के बीच में जेईई मेन और 13 सितंबर को होगा नीट 2020 का आयोजन सुप्रीम कोर्ट […]

You May Like