- Hindi News
- Sports
- Cricket
- IND VS AUS TES Series Umesh Yadav Did Not Go For Bowling On The Fourth Day, But Doubt Even When Playing In The Third Test
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
मेलबर्न11 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

स्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन टीम इंडिया के तेज गेंदबाज उमेश यादव को चोट लग गई थी। ऐसे में टीम को बड़ा झटका लगा है। पहले ही मोहम्मद शमी भी इंजरी के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं।
टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में दूसरा टेस्ट खेला जा रहा है। भारत के तेज गेंदबाज उमेश यादव चौथे दिन गेंदबाजी करने के लिए नहीं उतरे। उन्हें तीसरे दिन दूसरी पारी में गेंदबाजी करते हुए चोट लग गई थी। जिसके बाद उन्हें फिजियो की मदद से बाहर लेकर जाया गया। बाद में उन्हें स्कैन के लिए अस्पताल ले जाया गया। यादव ने दूसरे टेस्ट के दूसरी पारी में एक विकेट लिए थे। वहीं एडिलेड टेस्ट में उमेश ने 3 विकेट लिए थे।
न्यूज एजेंसी के मुताबिक यादव के तीसरे टेस्ट में भी खेलने पर संशय है। उनकी जगह पर टी नटराजन को बाकी के दो मैचों में मौका मिल सकता है। यादव के चोटिल होने से टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। क्योंकि मोहम्मद शमी पहले ही चोट के कारण सीरीज से बाहर हो चुके हैं। शमी को पहले टेस्ट में बैटिंग के दौरान चोट लग गई थी। जिसके बाद डॉक्टरों ने 6 हफ्ते आराम की सलाह दी थी। वहीं ईशांत शर्मा भी चोट के कारण चार टेस्ट मैचों की सीरीज में नहीं खेल रहे हैं।
तीसरा टेस्ट सिडनी में नहीं मेलबर्न में होगा
तीसरा टेस्ट 7 जनवरी से मेलबर्न में ही खेला जाएगा। पहले यह टेस्ट सिडनी में खेला जाना था। लेकिन वहां पर कोरोना के नए मामले को देखते हुए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टेस्ट को भी सिडनी की जगह पर मेलबर्न में ही कराने का निर्णय लिया है।
भारत ने दूसरा टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराया
भारत ने दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराया। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में सभी विकेट खोकर 195 रन बनाए। वहीं जवाब में उतरी टीम इंडिया ने 326 रन बनाए। जबकि ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 200 रन ही बना सकी। ऐसे में टीम इंडिया ने 70 रन का टारगेट को 2 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया।