- Hindi News
- Career
- CBSE Cpmpartment Exams 2020| Supreme Court Rejected The Petition For Canceling The 10th 12th Compartment Examination, 809 Students Demanded Cancellation Of Exam
2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

- ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (AISA) ने भी की परीक्षा रद्द करने की मांग
- CBSE के जारी नोटिफिकेशन के बाद सितंबर में आयोजित होनी है परीक्षा
सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को सीबीएसई की 10वीं- 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा को रद्द करने वाली याचिका को खारिज कर दिया। दायर याचिका में स्टूडेंट्स ने कोरोना महामारी के कारण बने हालातों को देखते हुए परीक्षाएं स्थगित करने की मांग की थी। याचिका में कहा गया था कि कोरोना महामारी के इस संकट काल में छात्रों को कंपार्टमेंट परीक्षा में बैठने के लिए बाध्य नहीं किया जाना चाहिए।
809 स्टूडेंट्स ने दायर की थी याचिका
जस्टिस एएम खानविलकर, दिनेश महेश्वरी और संजीव खन्ना की बेंच ने इस याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा कि स्टूडेंट्स चाहे तो आठ अगस्त को जारी नोटिफिकेशन को चुनौती दे सकता है। सीबीएसई 10वीं- 12वीं की कंपार्टमेंट की परीक्षा को रद्द करने के लिए देशभर के 809 स्टूडेंट्स ने याचिका दायर कंपार्टमेंट परीक्षा आयोजित करने के फैसले पर पुनर्विचार करने की अपील की थी।
AISA ने की परीक्षा रद्द करने की मांग
वहीं, ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (AISA) ने भी कोरोनावायरस के बीच कंपार्टमेंट की परीक्षाएं रद्द करने की मांग की थी। AISA ने शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक समेत सभी राज्यों के मुख्यमंत्री को पत्र लिख परीक्षा कैंसिल करने की मांग की थी। पत्र में उन्होंने यह भी कहा कि कोरोनावायरस के बीच परीक्षा कैंसिल करना क्यों जरूरी है?
0