- Hindi News
- Career
- Punjab Board (PSEB) Postponed The Board Exam Of 10th 12th Class Revised Datesheet Released On Official Website Pseb.ac.in
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
9 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (PSEB) ने 10वीं- 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है। राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते बोर्ड ने दोनो ही क्लासेस की परीक्षाएं स्थगित करने का फैसला किया है। परीक्षा स्थगित करने के साथ ही बोर्ड ने बोर्ड एग्जाम का रिवाइज्ड शेड्यूल भी जारी कर दिया है। एकेडमिक ईयर 2020-21 में 10वीं- 12वीं की परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट, pseb.ac.in के जरिए रिवाइज्ड डेटशीट डाउनलोड कर सकते हैं।
पंजाब सरकार ने स्कूलों में लगाया ताला
इससे पहले पंजाब सरकार ने भी बीते शुक्रवार को आठ जिलों में नाइट कर्फ्यू लगाते हुए सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में प्रिपरेटरी लीव घोषित की थी। इस बारे में राज्य शिक्षा मंत्री विजय इंदर सिंगला ने कहा था कि कोरोना संक्रमण के मद्देनजर बच्चों के लिए स्कूल बंद किए जा रहे हैं, लेकिन टीचर्स को स्कूल आना होगा। जो स्टूडेंट्स परीक्षा की तैयारी के लिए जरूरी मदद चाहते हैं, वे स्कूल आ सकते हैं।
ऐसे करें डाउनलोड करें नई डेटशीट
- सबसे पहले बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट pseb.ac.in पर विजिट करें।
- अब होमपेज पर लेटेस्ट न्यूज सेक्शन में दिए गए रिवाइज्ड डेटशीट की लिंक पर क्लिक करें।
- क्लिक करते ही रिवाइज्ड शेड्यूल पीडीएफ फॉर्मेट में ओपन हो जाएगा।
- डेटशीट का प्रिंट लेने के बाद सॉफ्ट कॉपी भी सेव कर लें।