khaskhabar.com : शुक्रवार, 21 अगस्त 2020 9:41 PM
पटना । बिहार भारतीय जनता
पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने यहां कहा कि 22 और 23
अगस्त को प्रदेश कार्यसमिति की बैठक हो रही है। उन्होंने कहा कि वर्चुअल
रूप से होने वाली इस बैठक में पार्टी के अध्यक्ष जे. पी. नड्डा भी हिस्सा
लेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा अपनी परंपरागत सीट पर अपने
कार्यकर्ताओं को ही चुनाव लड़ाएगी।
जायसवाल ने यहां संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, “20 मार्च को
प्रदेश कार्यसमिति की घोषणा हुई थी, जिसके बाद कोरोना के कारण ‘बंदी’ लागू
कर दी गई। इस कारण प्रदेश कार्यसमिति की बैठक नहीं हो सकी थी।”
उन्होंने
बताया, “22 और 23 अगस्त को प्रदेश कार्यसमिति की बैठक हो रही है। वर्चुअल
रूप से होने वाली इस बैठक में राज्य कार्यसमिति के पदाधिकारी के अलावे
विधायक, पूर्व विधायक, सांसद सहित वरिष्ठ नेता भाग लेंगे।”
उन्होंने बताया कि 23 तारीख को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा कार्यसमिति को वर्चुअल तरीके से संबोधित करेंगे।
उन्होंने
पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि पार्टी अपनी परंपरागत सीटों पर चुनाव
लड़ेगी और अपने कार्यकर्ताओं को ही चुनाव मैदान में उतारेगी। उन्होंने कहा
कि पार्टी ऐसे लोगों को चुनाव नहीं लड़ाएगी जो भाजपा के सिद्घांतों को नहीं
मानते।
–आईएएनएस
ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
यह भी पढ़े
Web Title-Party will contest its own workers – Bihar BJP President