Zaheer Abbas asks Pakistan players to observe rohit sharma’s technique and how he plays | पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज अब्बास ने अपने खिलाड़ियों को दी नसीहत, कहा- रोहित शानदार खिलाड़ी, हमारे खिलाड़ियों को उनसे सीखना चाहिए

14 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पूर्व पाकिस्तानी बल्लेबाज जाहिर अब्बास ने रोहित को सभी फॉर्मेट का बेहतर क्रिकेटर बताया और कहा कि वह मानसिक रूप से अपने को मजबूत कर टेस्ट में भी सफल हो सकते हैं। -फाइल

  • रोहित शर्मा को इसी साल खेल रत्न से सम्मानित किया गया, वह चौथे क्रिकेटर हैं जिन्हें देश का सबसे बड़ा खेल सम्मान दिया गया
  • रोहित वनडे में तीन दोहरे शतक लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज, उन्होंने सचिन तेंदुलकर (49), विराट कोहली (43) और रिकी पोंटिंग (30) के बाद सबसे अधिक 29 शतक लगाए

पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज जहीर अब्बास ने अपने खिलाड़ियों को भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा से सीखने की नसीहत दी है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी बल्लेबाजों को यह देखना चाहिए कि वे कैसे खेलते हैं, उनकी तकनीक कैसी है। मैं खुद हनीफ मोहम्मद और रोहन कन्हाई से बहुत कुछ सीखा हूं। उन्होंने यूट्यूब चैनल क्रिकेटबाज में यह बातें कहीं।

अब्बास ने कहा कि भारत ने हमसे सीखा है, लेकिन अब समय है कि हम उनसे सीखें। सुनील गावस्कर हमेशा कहा करते थे कि आपको विरोधी टीम से भी सीखना चाहिए। उन्होंने कहा कि देखिए उनके बल्लेबाज किस तरह परफॉर्म करते हैं। जब भी टीम संकट में होती है, कोई न कोई संकटमोचक सामने आ जाता है। पाकिस्तान को यही चीज सीखने की जरूरत है।

रोहित हर फॉर्मेट में शानदार बल्लेबाज

इस पूर्व पाकिस्तानी बल्लेबाज ने रोहित को सभी फॉर्मेट का बेहतर क्रिकेटर बताया और कहा कि वह मानसिक रूप से अपने को मजबूत कर टेस्ट में भी सफल हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि मेरी नजर इस बात पर है कि वह (रोहित) किस तरह से स्ट्रोक लगाते हैं, वह कैसे छक्के और चौके मारते हैं। जिस खिलाड़ी के पास ऐसे शॉट हों, तो वह सभी फॉर्मेट खेल सकता है और कभी नाकाम नहीं होगा।

रोहित को इस साल मिला राजीव गांधी खेल रत्न

रोहित को इस साल राजीव गांधी खेल रत्न से सम्मानित किया गया। वह चौथे क्रिकेटर हैं, जिन्हें देश का सबसे बड़ा खेल सम्मान दिया गया है। उनसे पहले सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली को यह अवॉर्ड मिल चुका है। तेंदुलकर पहले भारतीय क्रिकेटर थे, जिन्हें 1998 में खेल रत्न दिया गया था। धोनी को 2007 और कोहली को 2018 में वेटलिफ्टर मीराबाई चानू के साथ यह पुरस्कार मिला था।

रोहित वनडे में तीन दोहरे शतक लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज

रोहित ने 224 वनडे में 49.27 की औसत से 10250 रन बनाए हैं। वह वनडे में तीन दोहरे शतक लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं। रोहित ने वनडे में सचिन तेंदुलकर (49), विराट कोहली (43) और रिकी पोंटिंग (30) के बाद सबसे अधिक 29 शतक लगाए हैं। उन्होंने अब तक खेले 32 टेस्ट में 6 शतक और 10 अर्धशतक की बदौलत 2141 रन बनाए हैं।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

3 years later, retail subscription in IPO 71 times, Happiest Mind breaks record, highest ever retail investors participation in two companies in 2007 | 3 साल बाद आईपीओ में रिटेल सब्सक्रिप्शन 71 गुना, हैपिएस्ट माइंड ने तोड़ा रिकॉर्ड, 2007 में दो कंपनियों में अब तक सबसे ज्यादा रिटेल निवेशकों की भागीदारी

Sun Sep 13 , 2020
Hindi News Business 3 Years Later, Retail Subscription In IPO 71 Times, Happiest Mind Breaks Record, Highest Ever Retail Investors Participation In Two Companies In 2007 मुंबई23 मिनट पहले कॉपी लिंक तीन आईपीओ ऐसे रहे जिनको निवेशकों का 200 गुना से ज्यादा सब्सक्रिप्शन मिला 2007 में एवरॉन सिस्टम के आईपीओ […]

You May Like