Khel Ratna Sakshi Malik asked PM Narendra Modi for Arjuna Award News Updates Sakshi Malik Question to PM Modi | खेल रत्न साक्षी मलिक ने प्रधानमंत्री मोदी से पूछा- ऐसा कौन सा मेडल जीतकर लाऊं, जिससे मुझे अर्जुन अवॉर्ड मिल जाए

  • Hindi News
  • Sports
  • Khel Ratna Sakshi Malik Asked PM Narendra Modi For Arjuna Award News Updates Sakshi Malik Question To PM Modi

एक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

रेसलर साक्षी मलिक ने 2016 के रियो ओलिंपिक में कांस्य पदक जीता था। उन्होंने अर्जुन अवॉर्ड के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल करते हुए ट्वीट किया। -फाइल फोटो

  • रेसलर साक्षी मलिक को 2016 में स्पोर्ट्स के सबसे बड़े अवॉर्ड खेल रत्न से सम्मानित किया गया था
  • साक्षी ने महिला रेसलिंग में देश को इकलौता ओलिंपिक मेडल 2016 रियो गेम्स में ब्रॉन्ज दिलाया था

महिला रेसलिंग में देश को इकलौता ओलिंपिक मेडल दिलाने वाली साक्षी मलिक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल किया है। 2016 में खेल रत्न से सम्मानित हुईं साक्षी को अब अर्जुन अवॉर्ड पाने की इच्छा भी है। इसके लिए उन्होंने मोदी से पूछा है कि वे ऐसा कौन सा मेडल देश के लिए जीतकर लाएं कि उन्हें अर्जुन अवॉर्ड मिल जाए। साक्षी ने 2016 के रियो ओलिंपिक में कांस्य पदक जीता था।

दरअसल, साक्षी ने इस साल अर्जुन अवॉर्ड के लिए आवेदन किया था। खेल मंत्रालय की स्पेशल कमेटी ने 29 खिलाड़ियों समेत साक्षी के नाम की भी इस सम्मान के लिए सिफारिश की थी। हालांकि, बाद में फाइनल लिस्ट से साक्षी का नाम हटा दिया गया था। इससे नाराज साक्षी ने ट्वीट कर मोदी से सवाल किया है।

मीराबाई चानू का नाम भी अर्जुन अवॉर्ड की लिस्ट से हटा
साक्षी के साथ भारतीय महिला वेटलिफ्टर मीराबाई चानू का नाम भी अर्जुन अवॉर्ड की फाइनल लिस्ट से हटा दिया गया है। क्योंकि मीराबाई को भी 2018 में भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली के साथ खेल रत्न मिल चुका है।

दिग्गजों की आलोचना के बाद साक्षी-मीराबाई का नाम लिस्ट से हटा

साक्षी और मीराबाई का नाम अर्जुन अवॉर्ड की सिफारिशी लिस्ट में आने के बाद से इंटरनेशनल बॉक्सर अमित पंघाल समेत कई दिग्गजों ने इसकी आलोचना की थी। सभी का कहना था कि खेल रत्न जैसा बड़ा सम्मान मिलने के बाद उन खिलाड़ियों को अर्जुन अवॉर्ड देना सही नहीं है। उनकी बजाय यह सम्मान युवाओं को दिया जाए, जिससे उनका मनोबल बढ़ेगा और वे देश के लिए बेहतर कर सकेंगे।

महिला क्रिकेटर दीप्ति और ईशांत शर्मा को भी अर्जुन अवॉर्ड
बोर्ड ने अर्जुन अवॉर्ड के लिए चुने गए महिला क्रिकेटर दीप्ति और इशांत शर्मा को भी ट्वीट कर बधाई दी। खेल मंत्रालय ने शुक्रवार को इन दोनों के साथ 27 अन्य खिलाड़ियों को अर्जुन अवॉर्ड देने की घोषणा की थी।

कोरोना के कारण राष्ट्रीय खेल पुरस्कार समारोह नहीं होगा
कोरोना के कारण पहली बार राष्ट्रीय खेल पुरस्कार 29 अगस्त को वर्चुअल तरीके से दिए जाएंगे। हर साल 29 अगस्त, यानी नेशनल स्पोर्ट्स-डे के मौके पर राष्ट्रपति भवन में एक समारोह के जरिए यह पुरस्कार दिए जाते हैं।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Junior Editor-5 Competition| Participate in Dainik Bhaskar's Junior Editor-5 Competition, this national platform gives opportunity to creative mind | नन्हे होनहारों के क्रिएटिव दिमागों को खुले आकाश में दें उड़ने, दैनिक भास्कर देगा विस्तार और प्लेटफॉर्म

Sat Aug 22 , 2020
Hindi News Career Junior Editor 5 Competition| Participate In Dainik Bhaskar’s Junior Editor 5 Competition, This National Platform Gives Opportunity To Creative Mind 33 मिनट पहले कॉपी लिंक अपने अंदर छिपे जर्नलिस्ट को बाहर निकालने का एक अच्छा प्लैटफॉर्म है जूनियर एडिटर (जेई) नेशनल प्लैटफॉर्म पर क्रिएटिविटी का बेहतरीन प्रदर्शन […]

You May Like