- Hindi News
- Local
- Bihar
- Bihar: Fruit, Vegetable And Meat Shops Will Open In Patna From 6am To 10 Am, This Order Will Be Applicable Till 6 September
पटना42 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

पटना के सब्जी बाजार अब सिर्फ चार घंटे के लिए खुलेंगे। (फाइल फोटो)
- शेष सभी दुकानों और प्रतिष्ठानों का संचालन अन लॉकडाउन में मिली छूट के अनुसार होता रहेगा
- पटना में कुल संक्रमितों की संख्या 18683 है, 15572 मरीज ठीक हो गए
पटना में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए डीएम कुमार रवि ने अन लॉकडाउन के दौरान मिल रही छूट को कम करने का आदेश दिया है। डीएम ने आदेश दिया है कि पटना में फल, सब्जी, मांस और मछली की दुकानें सुबह 6 बजे से सुबह 10 बजे तक ही खुलेंगी। वहीं गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने कहा है कि फल, सब्जी, मीट, मछली की दुकानें सुबह 6 से 10 खोलने का आदेश पूरे राज्य के लिए है।
ये दुकानें रोज सिर्फ चार घंटे के लिए खुलेंगी। 6 सितंबर 2020 तक यह आदेश लागू रहेगा। शेष सभी दुकानों और प्रतिष्ठानों का संचालन अन लॉकडाउन में मिली छूट के अनुसार होता रहेगा। पटना डीएम ने यह आदेश सब्जी बाजार में जुट रही भीड़ के चलते दिया है। सब्जी बाजारों में भीड़ जुट रही थी। लोग सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल नहीं कर रहे थे। इसके साथ ही बहुत से लोग बिना मास्क पहने भी देखे जा रहे थे। इससे संक्रमण फैसले का खतरा था।
पटना में कोरोना संक्रमण की स्थिति
पटना में कुल संक्रमितों की संख्या 18683 है। इनमें से 15572 मरीज ठीक हो गए हैं। 116 मरीजों की मौत हुई है और एक्टिव मरीज की संख्या 2995 है। पिछले 24 घंटे में 279 मरीज मिले हैं। पटना के डीएम कुमार रवि खुद कोरोना की चपेट में आ गए थे। पिछले दिनों उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई।
0