Kasif used to make up to 25 train tickets in a minute with 35 fake IDs | 35 फर्जी आईडी से एक मिनट में 25 रेल टिकट तक बना लेता था कासिफ

पटना2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
  • बरामद लैपटाॅप व डेस्कटाॅप की काेलकाता में हाेगी फाेरेंसिक जांच

बेकरी दुकान की आड़ में ई-टिकट का धंधा करने वाला कासिफ जाकिर एक साथ 35 फर्जी आईडी से टिकट बनाता था। यानी, एक मिनट में कम से कम 20 और ज्यादा से ज्यादा 25 टिकट बना लेता था। वह तत्काल टिकट ज्यादा बनाता था। रीयल मैंगाे, तत्काल प्राे, रेड मिर्ची, एएनएमएस, वाेल्टी समेत दर्जनभर साॅफ्टवेयर से वह आईआरसीटीसी की साइट से टिकट बनाता था। यह साॅफ्टवेयर वह ऑनलाइन मंगवाता था।

साॅफ्टवेयर की कीमत दाे घंटे के लिए 30 रुपए, तीन दिन के लिए 250 रुपए है। इसी तरह एक माह से लेकर छह माह के पैकेज का रेट अलग-अलग है। यह शातिर इंटरनेट व्याॅस से बात कर ये साॅफ्टवेयर मंगवाता है। पूछताछ के बाद रेल पुलिस ने कासिफ काे जेल भेज दिया। बुधवार काे आलमगंज के अग्रवाल टाेला स्थित कासिफ के घर पर पटना जंक्शन रेल पाेस्ट प्रभारी विनाेद कुमार सिंह ने छापेमारी की थी।

पुलिस ने वहां से 22 लाख 4 हजार 205 रुपए के 941 ई-टिकट बरामद किए थे। साथ ही एक लैपटाॅप, एक डेस्कटाॅप, एक सीपीयू के अलावा उसके पास से तीन माेबाइल जब्त किए थे। लैपटाॅप, डेस्कटाॅप व माेबाइल के फाेरेंसिक जांच के लिए काेलकाता भेजा जाएगा। रेल पुलिस की एक टीम इसे शुक्रवार काे लेकर काेलकाता के लिए रवाना हाेगी।
कई नाम बताए, आरपीएफ कर रही छापेमारी
दानापुर रेलमंडल के कमांडेंट एसकेएस राठाैर ने भी कासिफ से पूछताछ की। कासिफ ने रेल पुलिस काे कुछ दलालाें व एजेंटाें के नाम बताए हैं। पुलिस ने इन एजेंटाें के ठिकानाें पर छापेमारी भी की, पर सभी फरार पाए गए। इनके माेबाइल भी बंद हाे गए हैं। सूत्राें के अनुसार, पटना व आसपास तीन-चार इस तरह के बड़े एजेंट हैं, जाे इस तरह के गाेरखधंधे काे बड़े पैमाने पर ऑपरेट कर रहे हैं। पुलिस इन सबाें का सुराग लगाने में जुटी है।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Game Of Thrones actress Diana Rigg, known for her role as Olenna Tyrell, passes away at 82    : Bollywood News

Fri Sep 11 , 2020
Dame Diana Rigg, popular known for starring in James Bond and The Avengers films and HBO series Game Of Thrones, has passed away at the age of 82. “She died peacefully early this morning. She was at home with her family who have asked for privacy at this difficult time,” […]

You May Like