Stock of the week – buy in these selected stocks, expect to get more than 30 percent return in the next few times | हफ्ते के शेयर- इन चुनिंदा स्टॉक में कीजिए खरीदारी, अगले कुछ समय में 30 प्रतिशत से ज्यादा रिटर्न मिलने की उम्मीद

  • Hindi News
  • Business
  • Stock Of The Week Buy In These Selected Stocks, Expect To Get More Than 30 Percent Return In The Next Few Times

मुंबई32 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

ब्रोकरेज हाउस ने डीएलएफ के शेयर को 219 रुपए के लक्ष्य पर खरीदने की सलाह दी है। इसमें यहां से 30 प्रतिशत से ज्यादा रिटर्न मिलने की संभावना है

  • एफडीसी के शेयर को ब्रोकरेज हाउस ने 360 रुपए के लक्ष्य पर खरीदने की सलाह दी है
  • हिकाल लिमिटेड के शेयर को 193 रुपए के लक्ष्य पर खरीदने की सलाह दी गई है

बाजार इस समय तेजी में है, बावजूद इसके ब्रोकरेज हाउस का मानना है कि कई सारे स्टॉक ऐसे हैं जिनमें अभी भी निवेश पर रिटर्न मिल सकता है। आनंद राठी सिक्योरिटीज ने निवेशकों को तीन स्टॉक खरीदने की सलाह दी है। इसमें पीआई इंडस्ट्रीज को 2,175 रुपए के लक्ष्य पर खरीदने की सलाह दी गई है। सालाना आधार पर इस कंपनी का रेवेन्यू 40.6 प्रतिशत बढ़ा है। ऐसा इसलिए क्योंकि इसका एक्सपोर्ट और घरेलू रेवेन्यू दोनों अच्छे रहे हैं। इसके पास ऑर्डर बुक भी अच्छा है।

हिकाल और एफडीसी के शेयरों में भी कर सकते हैं खरीदारी

आनंद राठी सिक्योरिटीज ने हिकाल लिमिटेड के शेयर को 193 रुपए के लक्ष्य पर खरीदने की सलाह दी है। यह टेक्नोलॉजी ड्रिवेन कंपनी है जो फसलों की सुरक्षा और फार्मा इंडस्ट्रीज में काम करती है। यह उन कुछ भारतीय कंपनियों में से है जो फार्मा और एग्रोकेमिकल्स इंडस्ट्रीज के लिए एक्टिव इंग्रेडिएंट्स प्रदान करती हैं। एफडीसी के शेयर को इस ब्रोकरेज हाउस ने 360 रुपए के लक्ष्य पर खरीदने की सलाह दी है। 1936 में स्थापित यह कंपनी ड्रग,बच्चों के लिए फूड्स और सर्जिकल अप्लायंसेस का आयात करती है। इसे भारत में वितरित करती है।

इसके पास 300 से ज्यादा उत्पाद भारत में हैं। जबकि 50 से ज्यादा देशों में यह निर्यात करती है।

एसएमसी ग्लोबल की सलाह

आईसीआईसीआई बैंक के शेयर को 433 रुपए के लक्ष्य पर खरीद सकते हैं। इसमें 18 प्रतिशत का रिटर्न मिलने की उम्मीद है। बैंक का बिजनेस सालाना आधार पर 14 प्रतिशत की दर से बढ़ कर जून में 14.32 लाख करोड़ रुपए हो गया है। इसकी डिपॉजिट वृद्धि 21 प्रतिशत रही है और यह 8 लाख करोड़ रुपए से ऊपर है। लोन ग्रोथ 7 प्रतिशत बढ़कर 6.31 लाख करोड़ रुपए रहा है। इसमें रिटेल लोन बुक 4 लाख करोड़ रुपए रहा है।

डीएलएफ को खरीदने की सलाह

इसी तरह डीएलएफ लिमिटेड को भी खरीदने की सलाह एसएमसी ग्लोबल के एवीपी सौरभ जैन ने दी है। इस शेयर को 213 रुपए के लक्ष्य पर खरीद सकते हैं। इसमें 33 प्रतिशत का लाभ मिल सकता है। यह देश की अग्रणी रियल इस्टेट डेवलपर में से एक है। इसका 70 सालों का ट्रैक रिकॉर्ड है। यह मुख्य रूप से ग्राहकों की संतुष्टि और इनोवेशन पर फोकस करती है। ग्रुप के पास 32 मिलियन वर्ग फुट का पोर्टफोलियो है।

फीनिक्स मिल को 828 रुपए के लक्ष्य पर खरीद सकते हैं

एचडीएफसी सिक्योरिटीज की इंस्टीट्यूशनल रिपोर्ट के मुताबिक निवेशक इस समय फीनिक्स मिल के शेयर को 828 रुपए के लक्ष्य पर खरीद सकते हैं। इसमें 25 प्रतिशत से ज्यादा रिटर्न मिलने की संभावना जताई गई है पिछले तीन महीनों से यह स्टॉक कोरोना के कारण 30 प्रतिशत गिरा है। हालांकि कंजम्प्शन के फिर से रफ्तार पकड़ने की संभावना है जिससे इस शेयर में तेजी आ सकती है।

इसी ब्रोकरेज हाउस ने डीएलएफ के शेयर को 219 रुपए के लक्ष्य पर खरीदने की सलाह दी है। इसमें यहां से 30 प्रतिशत से ज्यादा रिटर्न मिलने की संभावना है। ऐसा अनुमान है कि कोरोना के बाद जब आर्थिक गतिवधियां चलेंगी तो मॉल और रियल्टी में फिर से रफ्तार आएगी।

(यहां पर दी गई सलाह से घाटे या लाभ का संबंध भास्कर से नहीं है। पाठकों से अपील है कि वे किसी भी निवेश के फैसले से पहले एडवाइजर की राय लें और अपने जोखिम पर निवेश करें)

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Paris Hilton Reveals She Suffered Physical Abuse As A Teenager At Boarding School In Utah

Sun Aug 23 , 2020
After getting sick of Paris Hilton’s disobedience, her parents sent her to several boarding schools. Washington: American media personality and businesswoman Paris Hilton recently opened up about her troubled youth in the upcoming documentary ”This Is Paris,” where the heiress revealed that she was mentally, emotionally and physically abused while […]