England Vs Pakistan 3rd Test 3rd Day Live | ENG Vs PAK Southampton Third Test Live Cricket Score Updates. | पाकिस्तान का पांचवा विकेट गिरा, फवाद आलम 21 रन बनाकर आउट; इंग्लैंड ने पहली पारी में बनाए थे 583 रन

  • Hindi News
  • Sports
  • England Vs Pakistan 3rd Test 3rd Day Live | ENG Vs PAK Southampton Third Test Live Cricket Score Updates.

लंदन2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

इंग्लैंड की पहली पारी में दोहरा शतक लगाने वाले जैक क्राउली को बधाई देते पाकिस्तान के प्लेयर्स।

  • इंग्लैंड के लिए जेम्स एंडरसन ने सभी चारों विकेट लिए, बाबर आजम भी आउट हो चुके हैं
  • तीसरे दिन पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही, एंडरसन ने शफीक को चलता किया

इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच तीन टेस्ट की सीरीज का आखिरी मैच साउथैंप्टन के रोज बाउल स्टेडियम में खेला जा रहा है। तीसरे दिन पाकिस्तान ने 3 विकेट पर 24 रन के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। एंडरसन ने दिन के अपने दूसरे ओवर में ही असद शफीक को विकेट के पीछे कैच करा दिया। पाकिस्तान ने 96 रन पर 5 विकेट खो दिए हैं। फवाद आलम को ऑफ स्पिनर वीज ने विकेट के पीछे कैच कराया। कप्तान अजहर अली के साथ विकेटकीपर बल्लेबाज रिजवान अब क्रीज पर हैं। इस दौरान दो बार बारिश की वजह से खेल रुका।

पहले दो दिन इंग्लैंड की टीम हावी रही। उसने पहले 583 रन बनाए। इसके बाद करीब 40 मिनट के खेल में 3 विकेट लेकर पाकिस्तान को बैकफुट पर धकेल दिया।

स्विंग का कमाल
रोज बाउल पर दूसरे दिन का आखिरी घंटा एंडरसन के नाम रहा था। पाकिस्तान के तीनों विकेट एंडरसन ने ही लिए। उन्होंने सबसे पहले शान मसूद को 4 रन पर जेम्स एंडरसन ने एलबीडब्ल्यू किया। इसके बाद आबिद अली (1) को डॉम सिबली के हाथों कैच आउट कराया। तीसरे विकेट के तौर पर बाबर आजम (11) को एलबीडब्ल्यू किया। स्विंग के साथ ही रफ्तार ने पाकिस्तानी बल्लेबाजों को मुश्किल में डाल दिया।

इंग्लैंड सीरीज में 1-0 से आगे
फिलहाल, सीरीज में इंग्लैंड ने 1-0 की बढ़त बनाए रखी है। इंग्लिश टीम ने पहले मैच में पाकिस्तान को 3 विकेट से हराया था। वहीं, दूसरा मैच बारिश के कारण ड्रॉ हो गया था। इंग्लैंड यह तीसरा मैच जीतकर 2-0 से सीरीज जीतना चाहेगा, जबकि पाकिस्तान की कोशिश मैच जीतकर सीरीज 1-1 से बराबर करने की रहेगी।

दोनों टीमें:

पाकिस्तान: अजहर अली (कप्तान), बाबर आजम (उपकप्तान), आबिद अली, शान मसूद, असद शफीक, फवाद आलम, मोहम्मद रिजवान, यासिर शाह, मोहम्मद अब्बास, शाहीन अफरीदी और नसीम शाह।
इंग्लैंड: रोरी बर्न्स, डॉम सिबली, जैक क्राउली, जो रूट (कप्तान), जोस बटलर, ओली पोप, क्रिस वोक्स, डॉम बेस, जोफ्रा आर्चर, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

National Testing Agency re-opens application window for CSIR- UGC NET 2020 , candidates can apply till 10 September | नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने CSIR- UGC NET 2020 के लिए री-ओपन की एप्लीकेश विंडो, 10 सितंबर तक अप्लाय कर सकते हैं कैंडिडेट्स

Sun Aug 23 , 2020
Hindi News Career National Testing Agency Re opens Application Window For CSIR UGC NET 2020 , Candidates Can Apply Till 10 September 3 घंटे पहले कॉपी लिंक 11 से 17 सितंबर तक एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन या एग्जाम सेंटर के शहरों में कर सकते हैं बदलाव नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) […]

You May Like