Bayern vs PSG Champions League Final Live | Bayern Munich vs PSG Champions League Final 2020 Live Football News and Updates | बायर्न म्यूनिख ने छठी बार खिताब जीता, पीएसजी को 1-0 से हराया; कोमान फाइनल में गोल करने वाले 5वें फ्रेंच खिलाड़ी बने

  • Hindi News
  • Sports
  • Bayern Vs PSG Champions League Final Live | Bayern Munich Vs PSG Champions League Final 2020 Live Football News And Updates

एक मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बायर्न ने दूसरी बार ट्रेबल (एक सीजन में दो घरेलू और चैम्पियंस लीग खिताब जीतना) पूरा कर लिया है। ऐसा करने वाली बार्सिलोना के बाद दूसरी टीम बन गई है।

  • विजयी गोल फ्रांस के किंग्सले कोमान ने 59वें मिनट में हेडर से किया
  • बायर्न ने पिछला खिताब 2013 में बोरुसिया डॉर्टमंड को हराकर जीता था
  • बायर्न के रॉबर्ट लेवनडॉस्की एक सीजन में 15 गोल करने वाले दूसरे खिलाड़ी बने

जर्मनी के फुटबॉल क्लब बायर्न म्यूनिख ने छठी बार यूईएफए चैम्पियंस लीग का खिताब जीत लिया। उसने फाइनल में फ्रांस के पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) को 1-0 से शिकस्त दी। बायर्न के लिए विजयी गोल किंग्सले कोमान ने हेडर से 59वें मिनट में दागा। पीएसजी 50 साल में पहली बार फाइनल खेल रही थी। जबकि बार्यन 11वीं बार फाइनल में पहुंची थी। इस जर्मन टीम ने पिछला खिताब 2013 में जीता था।

यह मैच पहले मिनट से ही काफी रोमांचक रहा है। पीएसजी के स्टार नेमार और किलियन एम्बाप्पे ने अपनी टीम को पहला खिताब जिताने की पूरी कोशिश की, लेकिन बायर्न ने उन्हें बांधे रखा। मैच का पहला हाफ बगैर गोल के बराबरी पर रहा था। इस दौरान नेमार 2 और एम्बाप्पे 1 बार गोल करने से चूक गए थे। वहीं, बायर्न के स्टार रॉबर्ट लेवनडॉस्की ने 2 बार गोल का मौका गंवाया था।

बायर्न म्यूनिख के लिए अकेला विजयी गोल किंग्सले कोमान ने 59वें मिनट में हेडर से किया।

बायर्न म्यूनिख के लिए अकेला विजयी गोल किंग्सले कोमान ने 59वें मिनट में हेडर से किया।

बायर्न के लिए अकेला विजयी गोल किंग्सले कोमान ने 59वें मिनट में हेडर से किया। वे चैम्पियंस लीग फाइनल में गोल करने वाले फ्रांस के 5वें खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले करीम बेंजेमा (2018), जिनेदिन जिदान (2002), मार्सेल डेसेली (1994) और बेसिले बोली (1993) में ऐसा कर चुके हैं।

लेवनडॉस्की एक सीजन में 15 गोल करने वाले दूसरे खिलाड़ी

बायर्न के रॉबर्ट लेवनडॉस्की किसी एक सीजन में 15 या उससे ज्यादा गोल करने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं। उनसे पहले क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने सबसे ज्यादा 17 गोल 2013-14 में, 2015-16 में 16 और 2017-18 में 15 गोल किए हैं। नाबरी भी इस सीजन में गोल करने के मामले में तीसरे स्थान पर हैं। उन्होंने 9 गोल किए हैं। इसमें सेमीफाइनल में लियोन के खिलाफ उनके 2 गोल भी हैं।

बायर्न ने दूसरी बार ट्रेबल पूरा किया, बार्सिलोना के बाद दूसरी टीम बनी
बायर्न ने दूसरी बार ट्रेबल (दो घरेलू और चैम्पियंस लीग जीतने वाली टीम) पूरा कर लिया है। फुटबॉल इतिहास में दूसरी बार ऐसा करने वाली बार्सिलोना के बाद बायर्न दूसरी टीम बन गई है। इससे पहले बायर्न ने भी 2012-13 में यह उपलब्धि हासिल की थी। बायर्न ने इस बार चैम्पियंस लीग से पहले बुंदेसलिगा और जर्मन कप भी जीता है।

बार्सिलोना भी 2 बार ट्रेबल पूरा कर चुका
बार्सिलोना ने इससे पहले 2008-09 में भी ट्रेबल पूरा किया था। इसके अलावा मैनचेस्टर यूनाइटेड (1998-99), बायर्न म्यूनिख (2012-13), इंटर मिलान (2009-10), सेल्टिक (1966-67), एएफसी अजाक्स (1971-72) और पीएसवी ईंधोवेन (1987-88) भी 1-1 बार ट्रेबल कर चुके हैं।

कोरोना के कारण बगैर दर्शकों के मैच हुआ। स्टेडियम के बार फैंस ने जमकर जश्न मनाया।

कोरोना के कारण बगैर दर्शकों के मैच हुआ। स्टेडियम के बार फैंस ने जमकर जश्न मनाया।

ट्रेबल किसे कहते हैं
एक सीजन में अगर कोई क्लब घरेलू लीग और कप के साथ चैम्पियंस लीग का खिताब जीतने में कामयाब रहता है, तो इसे ट्रेबल कहते हैं। यानी एक ही सीजन में तीन बड़े खिताब जीतने का रिकॉर्ड। इस लिहाज से यह क्लब फुटबॉल में बड़ी उपलब्धि होती है, क्योंकि एक सीजन में घरेलू लीग और घरेलू कप के साथ यूरोप की सबसे बड़ी फुटबॉल लीग का खिताब जीतना आसान नहीं होता है।

नेमार पहली बार फाइनल में पहुंची अपनी पीएसजी टीम को चैम्पियन नहीं बना सके।

नेमार पहली बार फाइनल में पहुंची अपनी पीएसजी टीम को चैम्पियन नहीं बना सके।

पीएसजी ने चैम्पियंस लीग के फाइनल में पहुंचने के लिए सबसे ज्यादा 110 मैच खेले थे। इससे पहले आर्सेनल ने 90 मैच के बाद 2006 में फाइनल खेला था। पीएसजी फाइनल में पहुंचने वाली फ्रांस की 5वीं टीम है। सबसे ज्यादा इंग्लैंड के 8, जर्मनी और इटली के 6-6 क्लब ऐसा कर चुके हैं।

यूईएफए चैम्पियंस लीग के फाइनल में फ्रेंच क्लब का प्रदर्शन

क्लब साल नतीजा
स्टेड डे रेम्स 1958-59 रियाल मैड्रिड ने हराया
सेंट एटिने 1975-76 बायर्न म्यूनिख से हारा
मार्सेल 1990-91 रेड स्टार बेलग्रेड ने शिकस्त दी
मार्सेल 1992-93 एसी मिलान को मात दी
एएस मोनाको 2003-04 एफसी पोर्टो से हारा
पीएसजी 2019-20 बायर्न म्यूनिख ने हराया
बायर्न के खिलाड़ी ट्रॉफी लेकर खाली स्टेडियम में जश्न मनाते हुए।

बायर्न के खिलाड़ी ट्रॉफी लेकर खाली स्टेडियम में जश्न मनाते हुए।

बायर्न लीग के एक सीजन में सबसे ज्यादा 43 गोल करने वाला दूसरा क्लब
यूईएफए रैंकिंग में दूसरे स्थान पर मौजूद बार्यन ने इस सीजन में सभी 11 मैच जीते हैं और सबसे ज्यादा 43 गोल किए। म्यूनिख के खिलाफ दूसरी टीमें सिर्फ 8 गोल ही कर पाईं हैं। फिलहाल, एक सीजन में सबसे ज्यादा 45 गोल करने का रिकॉर्ड बार्सिलोना के नाम है। बार्सिलोना ने 1999-2000 सीजन में 45, रियाल मैड्रिड ने 2013-14 में 41 और 2017-18 में लिवरपूल ने भी इतने ही गोल किए थे।

हेड-टू-हेड
चैम्पियंस लीग में अब तक पीएसजी और बायर्न म्यूनिख के बीच 9 मुकाबले हुए हैं। इसमें पीएसजी ने 5 और बायर्न म्यूनिख ने 4 जीते हैं। दोनों क्लब ने एकदूसरे के खिलाफ 12-12 गोल किेए हैं।

0



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

200 children in Maharashtra's village forced to travel 50 km daily for online classes, reach NCPCR for internet connectivity | ऑनलाइन क्लासेस के लिए रोजाना 50 किमी यात्रा करने को मजबूर महाराष्ट्र के 200 बच्चे, इंटरनेट कनेक्टिविटी के लिए NCPCR तक पहुँचे

Mon Aug 24 , 2020
Hindi News Career 200 Children In Maharashtra’s Village Forced To Travel 50 Km Daily For Online Classes, Reach NCPCR For Internet Connectivity 7 घंटे पहले कॉपी लिंक चक्रवाती तूफान निसर्ग की वजह जून की शुरुआत से ही इंटरनेट संबंधी दिक्कतों का सामना कर रहे स्टूडेंट्स नेशनल कमीशन फॉर एक्शन चाइल्ड […]

You May Like