न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Wed, 17 Jun 2020 07:22 AM IST
खास बातें
- भारत में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 3,43,091 हो गई है, जिनमें से 1,53,178 सक्रिय मामले हैं।
- देशभर में अब तक 1,80,013 लोग ठीक हो चुके हैं और 9,900 लोगों की मौत हो चुकी है।
- बिहार में 39 नए मामले सामने आए हैं। यहां कुल मामलों की संख्या 6,910 हो गई है।
लाइव अपडेट
07:21 AM, 17-Jun-2020
मिजोरम: कोई नया मामला नहीं
सियाहा, लॉन्गटलाई, कोलासिब, हनथियाल, लुंगलेली और आइजोल जिले में मंगलवार को जांच के लिए कुल 821 नमूने लिए गए। इनमें से 633 नमूनों की रिपोर्ट निगेटिव आई है, जबकि शेष 188 का परीक्षण आज होगी। कोई नया मामला सामने नहीं आया है। प्रदेश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 121 है। -मिजोरम सरकार
07:07 AM, 17-Jun-2020
वंदे भारत मिशन: 217 भारतीय स्वदेश रवाना
The second flight of Air India took off from Auckland airport this morning carrying 217 stranded Indians from New Zealand, back home under #vandebharatmisson: Indian High Commission in New Zealand pic.twitter.com/lnAXMGF4Xo
— ANI (@ANI) June 17, 2020
06:43 AM, 17-Jun-2020
मध्यप्रदेश: इंदौर में नियमों का पालन कर रहे लोग
इंदौर में लोगों ने कोविड-19 और लॉकडाउन को लेकर जारी किए गए दिशा-निर्देशों का पालन किया है, इसलिए वायरस के प्रसार की श्रृंखला टूट गई है। यह अच्छी बात है और लोगों को सामाजिक दूरी बनाए रखने और अन्य एहतियाती उपायों का भी पालन करते रहना चाहिए। -महेंद्र शर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी
04:54 AM, 17-Jun-2020
बिहार में 39 नए मामले
राज्य में कोरोना के 39 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही प्रदेश में कुल मामलों की संख्या 6,910 हो गई है। -अधिकारी
04:14 AM, 17-Jun-2020
राजस्थान: 150 आइसोलेशन कोच तैयार
जोधपुर रेलवे डिवीजन ने उत्तर-पश्चिमी रेलवे जोन के लिए 150 आइसोलेशन कोच तैयार किए हैं, इनमें से 50 जोधपुर के लिए हैं। हमने मानकों के अनुसार कोचों को तैयार किया है। -गोपाल शर्मा, जनसंपर्क अधिकारी, जोधपुर रेलवे डिवीजन, राजस्थान
01:54 AM, 17-Jun-2020
मध्यप्रदेश: इंदौर में 44 नए मामले
मध्यप्रदेश के इंदौर में कोरोना के 44 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही जिले में सकारात्मक मामलों की कुल संख्या 4,134 हो गई है, जबकि अब तक 182 की मौत हुई है। -मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, इंदौर जिला
12:27 AM, 17-Jun-2020
भारत में कोरोनाः इंदौर में 44 नए मामले, न्यूजीलैंड से 217 भारतीय स्वदेश रवाना
दिल्ली-एनसीआर में सामान्य से अधिक रहेगा तापमान
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र और उत्तर-पश्चिम भारत में तापमान सामान्य से अधिक है, जो आने वाले दिनों में भी जारी रहेगा। 20 जून के बाद तापमान में कमी आ सकती है। -आनंद शर्मा, उप महानिदेशक, मौसम विज्ञान विभाग