Coronavirus In India Live Updates News In Hindi Covid19 17th June Unlock1 Day Seventeen, Corona Pandemic, Delhi, Maharashtra, Madhya Pradesh, Bihar, Kerala – Coronavirus In India Live Updates: इंदौर में 44 नए मामले, न्यूजीलैंड से 217 भारतीय स्वदेश रवाना

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Wed, 17 Jun 2020 07:22 AM IST

पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर Free में
कहीं भी, कभी भी।

70 वर्षों से करोड़ों पाठकों की पसंद

खास बातें

  • भारत में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 3,43,091 हो गई है, जिनमें से 1,53,178 सक्रिय मामले हैं।
  • देशभर में अब तक 1,80,013 लोग ठीक हो चुके हैं और 9,900 लोगों की मौत हो चुकी है।
  • बिहार में 39 नए मामले सामने आए हैं। यहां कुल मामलों की संख्या 6,910 हो गई है।

लाइव अपडेट

07:21 AM, 17-Jun-2020

मिजोरम: कोई नया मामला नहीं

सियाहा, लॉन्गटलाई, कोलासिब, हनथियाल, लुंगलेली और आइजोल जिले में मंगलवार को जांच के लिए कुल 821 नमूने लिए गए। इनमें से 633 नमूनों की रिपोर्ट निगेटिव आई है, जबकि शेष 188 का परीक्षण आज होगी। कोई नया मामला सामने नहीं आया है। प्रदेश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 121 है। -मिजोरम सरकार

07:07 AM, 17-Jun-2020

वंदे भारत मिशन: 217 भारतीय स्वदेश रवाना

वंदे भारत मिशन के तहत न्यूजीलैंड के ऑकलैंड हवाई अड्डे से एयर इंडिया की दूसरी उड़ान बुधवार सुबह रवाना हुई। इसमें 217 भारतीय सवार थे। -भारतीय उच्चायोग, न्यूजीलैंड

 

 

06:43 AM, 17-Jun-2020

मध्यप्रदेश: इंदौर में नियमों का पालन कर रहे लोग

इंदौर में लोगों ने कोविड-19 और लॉकडाउन को लेकर जारी किए गए दिशा-निर्देशों का पालन किया है, इसलिए वायरस के प्रसार की श्रृंखला टूट गई है। यह अच्छी बात है और लोगों को सामाजिक दूरी बनाए रखने और अन्य एहतियाती उपायों का भी पालन करते रहना चाहिए। -महेंद्र शर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी

04:54 AM, 17-Jun-2020

बिहार में 39 नए मामले

राज्य में कोरोना के 39 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही प्रदेश में कुल मामलों की संख्या 6,910 हो गई है। -अधिकारी

04:14 AM, 17-Jun-2020

राजस्थान: 150 आइसोलेशन कोच तैयार

जोधपुर रेलवे डिवीजन ने उत्तर-पश्चिमी रेलवे जोन के लिए 150 आइसोलेशन कोच तैयार किए हैं, इनमें से 50 जोधपुर के लिए हैं। हमने मानकों के अनुसार कोचों को तैयार किया है। -गोपाल शर्मा, जनसंपर्क अधिकारी, जोधपुर रेलवे डिवीजन, राजस्थान
 

01:54 AM, 17-Jun-2020

मध्यप्रदेश: इंदौर में 44 नए मामले

मध्यप्रदेश के इंदौर में कोरोना के 44 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही जिले में सकारात्मक मामलों की कुल संख्या 4,134 हो गई है, जबकि अब तक 182 की मौत हुई है। -मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, इंदौर जिला

12:27 AM, 17-Jun-2020

भारत में कोरोनाः इंदौर में 44 नए मामले, न्यूजीलैंड से 217 भारतीय स्वदेश रवाना

दिल्ली-एनसीआर में सामान्य से अधिक रहेगा तापमान
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र और उत्तर-पश्चिम भारत में तापमान सामान्य से अधिक है, जो आने वाले दिनों में भी जारी रहेगा। 20 जून के बाद तापमान में कमी आ सकती है। -आनंद शर्मा, उप महानिदेशक, मौसम विज्ञान विभाग

यहां पढ़ें 16 जून (मंगलवार) के सभी अपडेट्स
 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Bhagalpur News In Hindi : High court did not grant bail to former ABM Rakesh Kumar of Indian Bank trapped in creation scam | सृजन घोटाला में फंसे इंडियन बैंक के पूर्व एबीएम राकेश कुमार को हाईकोर्ट ने नहीं दी जमानत

Wed Jun 17 , 2020
एबीएम ने नजारत के 12.20 करोड़ गलत तरीके से सृजन के खाते में किए थे ट्रांसफर एबीएम ने डिस्चार्ज पिटीशन दिया था सीबीआई कोर्ट में दैनिक भास्कर Jun 17, 2020, 06:17 AM IST भागलपुर. सृजन घोटाला में फंसे पटल बाबू रोड स्थित इंडियन बैंक के पूर्व सहायक शाखा प्रबंधक राकेश […]

You May Like

Copyright All right reserved Theme: Default Mag by ThemeInWP