England vs Pakistan 3rd Test 4th Day Live ENG vs PAK Southampton Third Test Live Cricket Score Updates | चौथे दिन इंग्लैंड ने 310 रन की बढ़त के साथ पाकिस्तान को फॉलोऑन खिलाया, शान मसूद और आबिद अली क्रीज पर

  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • England Vs Pakistan 3rd Test 4th Day Live ENG Vs PAK Southampton Third Test Live Cricket Score Updates

11 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

साउथैंप्टन टेस्ट के तीसरे दिन पाकिस्तान टीम पहली पारी में 273 रन पर ऑलआउट हो गई थी।

  • इंग्लैंड की पहली पारी 583/8 स्कोर पर घोषित, जैक क्राउली ने 267 और जोस बटलर ने 152 रन बनाए
  • पाकिस्तान ने पहली पारी में 273 रन बनाए, मो. रिजवान ने 53 रन की पारी खेली, एंडरसन ने 5 विकेट लिए

इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच तीन टेस्ट की सीरीज का आखिरी मैच साउथैंप्टन के रोज बाउल स्टेडियम में खेला जा रहा है। चौथे दिन इंग्लैंड ने पाकिस्तान को फॉलोऑन खिलाया है। ओपनर शान मसूद और आबिद अली क्रीज पर हैं। इससे पहले पाकिस्तान पहली पारी में 273 रन पर ऑलआउट हो गई थी। जबकि इंग्लैंड ने 8 विकेट पर 583 रन बनाकर पारी घोषित की थी। इस लिहाज से इंग्लिश टीम को पहली पारी में 310 रन की बढ़त मिली।

पहली पारी में पाकिस्तान के लिए कप्तान अजहर अली ने 141 रन की नाबाद पारी खेली। यह उनके करियर का 17वां शतक है। साथ ही अजहर 6 हजार टेस्ट रन बनाने वाले 5वें पाकिस्तानी बल्लेबाज भी बन गए हैं। इनके अलावा मोहम्मद रिजवान ने 53 रन की पारी खेली। इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन ने 29वीं बार एक टेस्ट पारी में 5 विकेट लिए।

क्राउली ने करियर का पहला दोहरा शतक जड़ा
इंग्लैंड के लिए पहली पारी में जैक क्राउली ने सबसे ज्यादा 267 और जोस बटलर ने 152 रन की पारी खेली। क्राउली के टेस्ट करियर का यह पहला दोहरा शतक है। जबकि बटलर की दूसरी सेंचुरी है। वहीं, पाकिस्तान के लिए शाहिन अफरीदा, यासिर शाह और फवाद आलम ने 2-2 विकेट लिए।

अजहर 6 हजार रन बनाने वाले पांचवें पाकिस्तानी

अजहर अली ने टेस्ट करियर के 6 हजार रन पूरे कर लिए हैं। यह उपलब्धि हासिल करने वाले 5वें पाकिस्तानी बल्लेबाज बन गए हैं। सबसे ज्यादा रन के मामले में यूनिस खान टॉप पर हैं। उन्होंने पाकिस्तान के लिए 118 टेस्ट में 10099 रन बनाए हैं।

सबसे तेज 6 हजार रन पूरे करने के मामले में भी 5वें बल्लेबाज

सबसे तेज 6 हजार रन पूरे करने के मामले में मोहम्मद यूसुफ ने बाजी मारी है। उन्होंने यह उपलब्धि 120वीं पारी में हासिल की थी। वहीं, अजहर 151 पारी के साथ इस मामले में भी 5वें नंबर पर हैं।

खिलाड़ी टेस्ट पारी रन
यूनिस खान 213 10099
जावेद मियांदाद 189 8832
इंजमाम उल हक 198 8829
मोहम्मद यूसुफ 156 7530
अजहर अली 151 6026*

इंग्लैंड सीरीज में 1-0 से आगे

फिलहाल, सीरीज में इंग्लैंड ने 1-0 की बढ़त बनाए रखी है। इंग्लिश टीम ने पहले मैच में पाकिस्तान को 3 विकेट से हराया था। वहीं, दूसरा मैच बारिश के कारण ड्रॉ हो गया था। इंग्लैंड यह तीसरा मैच जीतकर 2-0 से सीरीज जीतना चाहेगा, जबकि पाकिस्तान की कोशिश मैच जीतकर सीरीज 1-1 से बराबर करने की रहेगी।

दोनों टीमें:
पाकिस्तान: अजहर अली (कप्तान), बाबर आजम (उपकप्तान), आबिद अली, शान मसूद, असद शफीक, फवाद आलम, मोहम्मद रिजवान, यासिर शाह, मोहम्मद अब्बास, शाहीन अफरीदी और नसीम शाह।
इंग्लैंड: रोरी बर्न्स, डॉम सिबली, जैक क्राउली, जो रूट(कप्तान), जोस बटलर, ओली पोप, क्रिस वोक्स, डॉम बेस, जोफ्रा आर्चर, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

NATA 2020| The admit card for the National Aptitude Test in Architecture will be released today on nata.in , the first examination will be held on August 29 | आज जारी होगा नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट इन आर्किटेक्चर के लिए एडमिट कार्ड, 29 अगस्त को होगी पहली परीक्षा

Mon Aug 24 , 2020
Hindi News Career NATA 2020| The Admit Card For The National Aptitude Test In Architecture Will Be Released Today On Nata.in , The First Examination Will Be Held On August 29 28 मिनट पहले कॉपी लिंक परीक्षा पोर्टल nata.in से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे कैंडिडेट्स दूसरी परीक्षा की तारीख […]

You May Like