- Hindi News
- Career
- JEE NEET Exams Updates| Students Demands For The Postpone Of Examinatio; Campaign Started On Social Media Against The JEE NEET Exams
32 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

- 1 से 6 सितंबर को जेईई मेन और 13 सितंबर को आयोजित होगा नीट 2020
- JEE- NEET के साथ ही फाइनल ईयर परीक्षाएं भी रद्द करने की मांग कर रहे स्टूडेंट्स
जेईई मेन (JEE Main 2020) और नीट परीक्षा (NEET 2020) के आयोजन को लेकर स्टूडेंट्स की तरफ से लगातार विरोध जारी है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद परीक्षा का आयोजन होना लगभग तय हो चुका है। अब जेईई मेन परीक्षा 1 से 6 सिंतबर के बीच और नीट का आयोजन 13 सितंबर को किया जाएगा। वहीं, जैसे- जैसे अब परीक्षा का समय पास आ रहा है, वैसे ही परीक्षा को स्थगित करने की मांग फिर से जोर पकड़ रही है।
परीक्षा के विरोध में अब देश भर के स्टूडेंट्स सोशल मीडिया पर कैंपेन चला रहे हैं। इस क्रम में ट्वीटर पर इन दिनों पर #SatyagrahAgainstExamsInCOVID, #SWAMYJI_HELPJEENEET, #NEET_JEE, #StudentsKeMannKiBaat काफी ट्रेंड कर रहे हैं। इस कैंपेन के जरिए कुछ स्टूडेंट्स जहां जेईई मेन और नीट परीक्षा स्थगित करने की मांग कर रहे हैं, तो वहीं कुछ स्टूडेंट्स की मांग है कि यूनिवर्सिटी की अंतिम वर्ष की परीक्षाओं को पूरी तरह से कैंसिल करने की अपील कर रहे हैं।
#SWAMYJI_HELPJEENEET
More than 65000 cases every day
999+ death’s every 24 hrs
200+ cases in a region
I think this is the time to keep lockdown but in india we are conducting exams, where more than 16 lakhs students, 10k volunteers and millions of family members participate😷 pic.twitter.com/Rv880nv4om— 𝐏𝐑𝐈𝐘𝐀𝐍𝐒𝐇𝐔 𝐑𝐀𝐉 𝐑𝐀𝐉𝐏𝐔𝐓 (@priyanshu_shuan) August 24, 2020
0