Virat Kohli Warning to Players for Bio-Secure Bubble for IPL 2020 in UAE Schedule News Updates | कोरोना के बीच बायो-सिक्योर माहौल जरूरी, किसी एक की गलती पूरे टूर्नामेंट को खराब कर देगी

  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • Virat Kohli Warning To Players For Bio Secure Bubble For IPL 2020 In UAE Schedule News Updates

एक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने कहा- पहले प्रैक्टिस सेशन के लिए इंतजार नहीं कर सकता, क्योंकि उससे हमें अपनी लय पाने में काफी मदद मिलेगी। -फाइल फोटो

  • इस बार आईपीएल कोरोना के कारण यूएई में 19 सितंबर से 10 नवंबर तक होना है
  • सभी 8 टीमें यूएई पहुंची, क्वारैंटाइन और 3 कोरोना टेस्ट के बाद बायो-सिक्योर माहौल में एंट्री होगी

कोरोनावायरस के बीच इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के कप्तान विराट कोहली ने वॉर्निंग दी है। यूएई में पहली वर्चुअल मीटिंग में कोहली ने खिलाड़ियों और स्टाफ से कहा कि सभी के लिए बायो-सिक्योर माहौल बेहद जरूरी है। इस दौरान किसी एक की गलती पूरे टूर्नामेंट को खराब कर देगी।

इस बार आईपीएल कोरोना के कारण यूएई में 19 सितंबर से 10 नवंबर तक होना है। इसको लेकर सभी 8 टीमें यूएई पहुंच चुकी हैं। यहां 7 दिन क्वारैंटाइन रहने और 3 कोरोना टेस्ट निगेटिव रिपोर्ट के बाद बायो-सिक्योर माहौल में एंट्री मिलेगी।

गाइडलाइंस से कोई समझौता नहीं करना है
कोहली ने कहा, ‘‘हम सभी ने उन सभी नियमों का पालन किया है, जो अब तक हमें बताए गए हैं। मैं सभी से उम्मीद करता हूं कि वे हर समय बायो-सिक्योर माहौल में बने रहेंगे। इससे हमें किसी भी तरह का कोई समझौता नहीं करना है।’’

बायो-सिक्योर माहौल बेहद जरूरी
उन्होंने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि हम में से किसी एक की भी गलती पूरे टूर्नामेंट को खराब कर देगी। मुझे नहीं लगता कि कोई भी ऐसा चाहता होगा। हम सभी यह जानते हैं कि बायो-सिक्योर माहौल सभी के लिए बेहद जरूरी है।’’

प्रैक्टिस सेशन के लिए इंतजार नहीं कर सकता
कोहली ने कहा, ‘‘मैं अपने पहले प्रैक्टिस सेशन के लिए इंतजार नहीं कर सकता, क्योंकि उससे हमें अपनी लय पाने में काफी मदद मिलेगी। हमें पहले दिन से ही टीम में अच्छा माहौल बनाकर रखना होगा। ताकि सभी को यह महसूस हो सके कि वे टीम में बराबर हैं और सभी को अपनी जिम्मेदारी का अहसास हो सके। इसमें हम सभी को बराबरी से योगदान देना होगा।’’

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Students will get admission on the basis of number of graduation in PGDM and MBA, AICTE instructs the institutions to prepare merit list | PGDM और MBA में ग्रेजुएशन के नंबर के आधार पर मिलेगा एडमिशन, AICTE ने संस्थानों को मेरिट लिस्ट तैयार करने के दिए निर्देश

Mon Aug 24 , 2020
Hindi News Career Students Will Get Admission On The Basis Of Number Of Graduation In PGDM And MBA, AICTE Instructs The Institutions To Prepare Merit List 3 मिनट पहले कॉपी लिंक देश में फैली कोरोना महामारी के चलते AICTE ने लिया यह फैसला प्रवेश परीक्षा में उपस्थित और परीक्षा पास […]

You May Like