Indian Cricket Team Selection Committee Chetan Sharma Sunil Joshi Madan Lal | 5 बॉलर्स में से 4 पेसर, अकेले सुनील जोशी स्पिनर; इन सभी ने कुल 53 टेस्ट ही खेले

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

मुंबईएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने गुरुवार को सीनियर नेशनल सिलेक्शन कमेटी के 3 नए सदस्यों के नाम का ऐलान किया। ये हैं- चेतन शर्मा, अभय कुरुविला और देवाशीष मोहंती। सुनील जोशी और हरविंदर सिंह पहले से ही कमेटी में हैं। अब इसे संयोग कहें या कुछ और कि इस पांचों सिलेक्टर्स गेंदबाज हैं और सभी भारत के लिए खेल चुके हैं।

कमेटी में चीफ सिलेक्टर चेतन शर्मा समेत 4 पेस बॉलर हैं। सुनील जोशी स्पिनर हैं। सभी के अनुभव की बात करें तो इनमें चेतन ने सबसे ज्यादा 23 टेस्ट खेले हैं। सभी ने कुल 53 टेस्ट खेले हैं। नई चयन समिति इंग्लैंड के खिलाफ अगले साल फरवरी में होने वाली होम सीरीज के लिए टीम चुनेगी।

दूसरा संयोग
एक और रोचक संयोग पर नजर डालिए। दरअसल, नई सिलेक्शन कमेटी का चयन क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी (CAC) ने किया है। इसमें 3 मेंबर हैं। दो पुरुष और एक महिला। मदन लाल और आरपी सिंह तेज गेंदबाज रहे हैं। महिला सदस्य सुलक्षणा नाइक विकेटकीपर रही हैं। CAC ने सीनियर नेशनल सिलेक्शन कमेटी के 3 नए सदस्य चुनने के लिए 11 लोगों का इंटरव्यू लिया था।

वर्ल्ड कप में पहली हैट्रिक लेने वाले बॉलर हैं चेतन शर्मा
चेतन ने 11 साल के इंटरनेशनल करियर में 23 टेस्ट और 65 वनडे खेले। वे वर्ल्ड कप में पहली हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज भी हैं। 1987 वर्ल्ड कप में उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ यह सम्मान हासिल किया था। 16 साल की उम्र में चेतन ने हरियाणा के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था। दिसंबर 1983 में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे डेब्यू किया। उन्होंने टेस्ट में 61 और वनडे में 67 विकेट अपने नाम किए।

देवाशीष ने 2 और हरविंदर ने 3 टेस्ट खेले
देवाशीष और हरविंदर का टेस्ट क्रिकेट में ज्यादा अनुभव नहीं रहा। देवाशीष ने 1997 में श्रीलंका के खिलाफ सिर्फ 2 ही टेस्ट खेले हैं। हरविंदर ने भी 3 ही टेस्ट खेले हैं। यह मैच उन्होंने 1998 से 2001 के बीच ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के खिलाफ खेले।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

SBI Clerk Mains 2020 | State Bank of India released the result of the clerk main exam 2020, for the recruitment of 8000 posts, the examination was held on October 31 and November 07. | स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने जारी किया क्लर्क मेन एग्जाम का रिजल्ट, 8000 पदों पर भर्ती के लिए 31 अक्टूबर और 07 नवंबर को हुई थी परीक्षा

Fri Dec 25 , 2020
Hindi News Career SBI Clerk Mains 2020 | State Bank Of India Released The Result Of The Clerk Main Exam 2020, For The Recruitment Of 8000 Posts, The Examination Was Held On October 31 And November 07. Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर […]

You May Like