Coronavirus Outbreak | Coronavirus Outbreak Today News Updates; World Cases Novel Corona COVID 19. | चीन के शिनजियांग में संक्रमण रोकने का क्रूर तरीका अपनाया जा रहा, लोगों को उनके ही घरों में बेड़ियों से जकड़कर दवा खाने को मजबूर कर रही सरकार; दुनिया में 2.38 करोड़ केस

  • Hindi News
  • International
  • Coronavirus Outbreak | Coronavirus Outbreak Today News Updates; World Cases Novel Corona COVID 19.

वॉशिंगटन2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

चीन के शिनजियांग की राजधानी उरुमकी में अपने घर के बाहर सीढ़ियों के खंभे से बंधा लड़का। ऐसे कई फोटो ट्वीट किए जा रहे हैं।

  • दुनिया में 8 लाख से ज्यादा मौतें, 1.63 करोड़ लोग ठीक हुए
  • अमेरिका में 59 लाख से ज्यादा संक्रमित, 1.81 लाख मौतें

दुनिया में कोरोनावायरस के अब तक 2 करोड़ 38 लाख 6 हजार 794 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें 1 करोड़ 63 लाख 56 हजार 848 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 8 लाख 16 हजार 950 की मौत हो चुकी है। ये आंकड़े www.worldometers.info/coronavirus के मुताबिक हैं। चीन के मुस्लिम बहुल राज्य शिनजियांग की राजधानी उुरमकी में सरकार संक्रमण रोकने का तरीका अपना रही है। लोगों को उनके ही घरों में बेडियों से जकड़कर दवा खाने को मजबूर किया जा रहा है।

एक महीने से ज्यादा समय से यहां लॉकडाउन लगाया गया है। लोगों ने सरकार की इस ज्यादती के खिलाफ ऑनलाइन कैम्पेन शुरू किया है। स्थानीय लोगों के मुताबिक, लोकल एडमिनिस्ट्रेशन ने लोगों को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीबो के अपने अकाउंट डिलीट करने और लोगों के साथ हो रहे जुल्म से जुड़ी तस्वीरों को शेयर नहीं करने की चेतावनी दी है। हालांकि, इसके बावजूद दूसरे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर इससे जुड़ी तस्वीरें पोस्ट की जा रही है।

इन 10 देशों में कोरोना का असर सबसे ज्यादा

देश

संक्रमित मौतें ठीक हुए
अमेरिका 59,15,630 1,81,114 32,17,981
ब्राजील 36,27,217 1,15,451 27,78,709
भारत 31,64,881 58,546 24,03,101
रूस 9,61,493 16,448 7,73,095
साउथ अफ्रीका 6,11,450 13,159 5,16,494
पेरू 6,00,438 27,813 4,07,301
मैक्सिको 5,63,705 60,800 3,89,124
कोलंबिया 5,51,696 17,612 3,84,171
स्पेन 4,20,809 28,872 उपलब्ध नहीं
चिली 3,99,568 10,916 3,72,464

ब्रिटेन: एस्ट्राजेनेका कंपनी ने एंटीबॉटी ट्रीटमेंट का ट्रायल शुरू किया

ब्रिटेन की कंपनी एस्ट्राजेनेका ने मंगलवार को कहा कि इसनेस संक्रमण के एंटीबॉडी ट्रीटमेंट का ट्रायल शुरू कर दिया है। इस ट्रीटमेंट के तहत मरीजों को दो एंटीबॉडी केमिकल से बनी दवाएं दी जाएंगी। इसे एजेडडी 7442 नाम दिया गया है। 48 लोगों पर इसे टेस्ट किया जाएगा। इसमें देखा जाएगा कि यह 18 से 55 साल के बीच के लोगों के लिए सुरक्षित है या नहीं। देश में अब तक 3 लाख से ज्यादा संक्रमित मिले हैं और 41 हजार से ज्यादा मौतें हुईं हैं।

ब्रिटेन के शायर काउंटी स्थित एक अस्पताल में संक्रमित के इलाज में जुटे डॉक्टर्स। देश में अब तक 41 हजार से ज्यादा लोगों की जान गई है

ब्रिटेन के शायर काउंटी स्थित एक अस्पताल में संक्रमित के इलाज में जुटे डॉक्टर्स। देश में अब तक 41 हजार से ज्यादा लोगों की जान गई है

प्लाज्मा थैरेपी के कारगर होने के कम सबूत: डब्ल्यूएचओ

वर्ल्ड हेल्थ आर्गनाइजेशन (डब्ल्यूएचओ) ने कहा है कि ब्लड प्लाज्मा से संक्रमितों के सुरक्षित और कारगर इलाज होने के काफी कम सबूत हैं। डब्ल्यूएचओ की चीफ साइंटिस्ट सौम्या स्वामीनाथन ने सोमवार को ट्रम्प की ओर से अमेरिका में प्लाज्मा की मदद से मरीजों के इलाज को मंजूरी देने पर यह बात कही। उन्होंने कहा कि दुनिया भर में प्लाज्मा थैरेपी से इलाज को लेकर बहुत सारे शोध हो रहे हैं। हालांकि, इनमें से कुछ में ही इसके असरकारी होने की बात सामने आई है।

अमेरिका: डॉ. फॉसी ने कहा- जल्दबाजी में वैक्सीन को मंजूरी न दें

अमेरिकी साइंटिस्ट और व्हाइट हाउस कोरोना टास्क फोर्स के मेम्बर डॉ. एंथनी फॉसी ने जल्दबाजी में कोरोना वैक्सीन को मंजूरी नहीं दी जानी चाहिए। बिना समुचित ट्रायल के किसी वैक्सीन को मंजूरी देने से दूसरे वैक्सीन के लिए दिक्कते बढ़ेंगी। उनके लिए ह्यूमन ट्रायल के लिए लोगों को जुटाना कठिन होगा। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में खुद को फायदा पहुंचाने के लिए किसी वैक्सीन को मंजूरी दे सकते हैं।

अमेरिका के कैलिफोर्निया स्थित एक टेस्टिंग सेंटर पर लोगों की जांच करने में जुटी मेडिकल टीम। देश में संक्रमितों का आंकड़ा 60 लाख के करीब पहुंच गया है।

अमेरिका के कैलिफोर्निया स्थित एक टेस्टिंग सेंटर पर लोगों की जांच करने में जुटी मेडिकल टीम। देश में संक्रमितों का आंकड़ा 60 लाख के करीब पहुंच गया है।

कोलंबिया: संक्रमितों का आंकड़ा 5.50 लाख के पार

  • कोलंबिया में 24 घंटे में 10 हजार 549 मामले सामने आए और 296 मौतें हुईं। इसी के साथ देश में संक्रमितों का आंकड़ा 5 लाख 51 हजार 696 हो गया है। अब तक यहां 17 हजार 612 लोगों की जान जा चुकी है। हालांकि इसके बावजूद देश की राजधानी बोगोटा की मेयर क्लाउडिया लोपेज ने सोमवार से लॉकडाउन हटाने का ऐलान कर दिया। उन्होंने कहा कि सितंबर महीने भर बोगोटा में लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। हालांकि, ज्यादातर दुकानें खोलने की इजाजत दे दी गई है।
  • कोलंबिया अमेरिका और बेल्जियम के वैक्सीन ट्रायल में शामिल होगा। कोलंबिया के स्वास्थ्य मंत्री फर्नांडो रूइज ने सोमवार को इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस ट्रायल में तीनों देशों के 18 से 60 साल के बीच के 60 हजार वॉलेंटीयर्स शामिल होंगे। हर एक वालंटियर को वैक्सीन की एक डोज दी जाएगी। कोलंबिया में अब तक 5.5 लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं और 17 हजार से ज्यादा लोगों की जान गई है।
कोलंबिया के मेडलिन शहर के अस्पताल में एक मरीज को आईसीयू वार्ड में शिफ्ट करने ले जाते मेडिकल स्टाफ।

कोलंबिया के मेडलिन शहर के अस्पताल में एक मरीज को आईसीयू वार्ड में शिफ्ट करने ले जाते मेडिकल स्टाफ।

मैक्सिको: एक दिन में 3 हजार से ज्यादा मामले
मैक्सिको के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, बीते 24 घंटे में देश में 3541 मामले समने आए हैं और 320 लोगों की जान गई है। देश में संक्रमितों का आंकड़ा 5 लाख 63 हजार 705 हो गया है। अब तक यहां 60 हजार 800 मौतें हुई हैं। सोमवार को मैक्सिको में अमेरिका के राजदूत किस्ट्रोफर लैंड ने देश में रह रहे लोगों को बिना जरूरी काम के अमेरिका-मैक्सिको बॉर्डर पार नहीं करने की अपील की। बढ़ते मामलों को देखते हुए बीते महीने अमेरिका और मैक्सिको के बीच गैर जरूरी सफर करने पर पाबंदी लगाई गई थी।

मैक्सिको की राजधानी मैक्सिको सिटी में एक स्टेचर पर एक ताबूत ले जाते कब्रिस्तान के कर्मचारी।

मैक्सिको की राजधानी मैक्सिको सिटी में एक स्टेचर पर एक ताबूत ले जाते कब्रिस्तान के कर्मचारी।

ब्राजील: देश में अब तक 1.15 लाख से ज्यादा मौतें
ब्राजील के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 17 हजार 78 मामले सामने आए हैं और 565 मौतें हुई हैं। देश में अब संक्रमितों का आंकड़ा 36 लाख 22 हजार 861 हो गया है। अब तक 1 लाख 15 हजार 309 लोगों की जान गई है। इस बीच सोमवार को ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो ने देश के डॉक्टरों के साथ मीटिंग की। इसमें उन्होंने डॉक्टर्स को बीमार लोगों पर हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन का इस्तेमाल करने की सलाह दी। इस दौरान उन्होंने देश में बढ़ते संक्रमण और हर दिन होने वाली करीब 1000 लोगों की मौत पर कुछ भी नहीं बोला।

ब्राजील की राजधानी ब्रासीलिया की एक सड़क से मास्क लगाकर गुजरते स्थानीय लोग।

ब्राजील की राजधानी ब्रासीलिया की एक सड़क से मास्क लगाकर गुजरते स्थानीय लोग।

पाकिस्तान: अप्रैल के बाद सबसे कम मामले

पाकिस्तान के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटे में 346 नए मामले सामने आए हैं। यह अप्रैल के बाद देश में सामने आए सबसे कम मामले हैं। जून तक देश में हर दिन करीब 6 हजार पॉजिटिव केस मिल रहे थे। सरकार ने दो हफ्ते पहले देश के सभी सिनेमा हॉल, होटल, रेस्तरां और टूरिस्ट प्लेसेज खोलने का ऐलान किया था। हालांकि स्कूलों को दोबारा खोलने पर अभी शिक्षा मंत्रालय विचार कर रहा है। पब्लिक ट्रांसपोर्ट और एयरलाइन्स से पाबंदियां हटाने पर अक्टूबर में फैसला लिया जा सकता है।

पाकिस्तान के इस्लामाबाद स्थित लेक व्यू पार्क में घूमते स्थानीय लोग। सरकार ने देश में कई पाबंदियों में राहत दी है।

पाकिस्तान के इस्लामाबाद स्थित लेक व्यू पार्क में घूमते स्थानीय लोग। सरकार ने देश में कई पाबंदियों में राहत दी है।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Jagat Prakash Nadda | Bihar Vidhan Sabha (Assembly) Elections 2020 - BJP National President Jagat Prakash Nadda Will Visit Patna On 11 September | 12 सितंबर को मधुबनी से चुनाव प्रचार की जमीनी शुरुआत करेंगे नड्‌डा, नीतीश से भी होगी मुलाकात

Tue Aug 25 , 2020
Hindi News Local Bihar Jagat Prakash Nadda | Bihar Vidhan Sabha (Assembly) Elections 2020 BJP National President Jagat Prakash Nadda Will Visit Patna On 11 September पटना15 मिनट पहले कॉपी लिंक राष्ट्रीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभालने के बाद नड्‌डा 22 फरवरी को बिहार आए थे। अध्यक्ष बनने के बाद दूसरी […]

You May Like