Jagat Prakash Nadda | Bihar Vidhan Sabha (Assembly) Elections 2020 – BJP National President Jagat Prakash Nadda Will Visit Patna On 11 September | 12 सितंबर को मधुबनी से चुनाव प्रचार की जमीनी शुरुआत करेंगे नड्‌डा, नीतीश से भी होगी मुलाकात

  • Hindi News
  • Local
  • Bihar
  • Jagat Prakash Nadda | Bihar Vidhan Sabha (Assembly) Elections 2020 BJP National President Jagat Prakash Nadda Will Visit Patna On 11 September

पटना15 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

राष्ट्रीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभालने के बाद नड्‌डा 22 फरवरी को बिहार आए थे।

  • अध्यक्ष बनने के बाद दूसरी बार आएंगे, कई स्तर पर बैठक भी करेंगे
  • कोरोना-लॉकडाउन के कारण फिलहाल औपचारिक घोषणा नहीं की गई
  • राजग की एकता के लिए जदयू-लोजपा की खींचतान का निकालेंग समाधान

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्‌डा 11 सितंबर को पटना आएंगे। 12 सितंबर को वह मिथिलांचल से बिहार विधानसभा के चुनाव प्रचार की शुरुआत करेंगे। बिहार में जन्मे नड्‌डा का भाजपा अध्यक्ष बनने के बाद यह दूसरा दौरा होगा। इस दौरे में वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी मुलाकात करेंगे।

कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर नियंत्रण और 6 सितंबर तक बिहार में जारी लॉकडाउन को ध्यान में रखते हुए भाजपा इसकी औपचारिक घोषणा नहीं कर रही है। लॉकडाउन नहीं बढ़ा और कोरोना की गति नियंत्रित रही तो 7 सितंबर तक भाजपा इस कार्यक्रम की घोषणा कर सकती है।

मधुबनी के पार्टी नेताओं को अभी जानकारी नहीं

प्रदेश भाजपा में 6 सितंबर के बाद कभी भी राष्ट्रीय अध्यक्ष के बिहार आने की जानकारी तो कई स्तर पर लोग दे रहे हैं, लेकिन सूत्रों के अनुसार 11-12 सितंबर का कार्यक्रम शुरुआती तौर पर तय हो गया है। राष्ट्रीय जनता दल के प्रभाव वाले मधुबनी जिले की किसी विधानसभा सीट पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्‌डा का यह पहला कार्यक्रम हो सकता है।

भाजपा के मधुबनी जिलाध्यक्ष शंकर झा को फिलहाल ऐसी जानकारी नहीं मिली है। दूसरी तरफ, भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी और विधान पार्षद संजय मयूख बिहार पहुंचकर मीडिया प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों से बैठक कर चुके हैं, लेकिन उन्होंने भी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा के संभावित कार्यक्रम की जानकारी नहीं होने की बात कही।

पिछली बार भी मिले थे नीतीश से, इस बार भी उम्मीद
राष्ट्रीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभालने के बाद नड्‌डा 22 फरवरी को बिहार आए थे। तब उन्होंने भाजपा में कई स्तर पर बैठक तो की ही थी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी मुलाकात की थी। लॉकडाउन के कारण पार्टी अबतक वर्चुअल मोड में ही बिहार चुनाव से संबंधित बैठकें कर रही है। 23 अगस्त को भाजपा की बिहार प्रदेश कार्यकारिणी के साथ वर्चुअल बैठक में दिल्ली के मंच से उन्होंने साफ शब्दों में कहा था कि भाजपा ने जब-जब नीतीश के साथ मिलकर चुनाव लड़ा तो स्पष्ट और बड़ी जीत मिली है, इसलिए इस बार भी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ेगा।

सितंबर में प्रस्तावित नड्‌डा के दौरा इसलिए भी महत्वपूर्ण होगा, क्योंकि वह बिहार चुनाव के दौरान लोक जनशक्ति पार्टी अध्यक्ष चिराग पासवान की ओर से नीतीश कुमार पर जारी जुबानी हमले को भी रोकना चाह रहे हैं। पिता रामविलास पासवान के बीमार होकर दिल्ली के फोर्टिस एस्कॉर्ट में भर्ती होने के बाद से चिराग का नीतीश सरकार पर हमला दो दिनों से बंद है।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Yes, Bill And Ted Face The Music Changes An Important Reveal From Bogus Journey

Tue Aug 25 , 2020
I’d like to pretend they were always girls. They weren’t always girls. We assumed, because we were adolescent boys when we wrote Excellent Adventure, and we were barely post-adolescent boys when we wrote Bogus Journey, of course we assumed they were going to be boys. They happened to be played […]

You May Like