- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Kings XI Punjab Captain KL Rahul Said, MS Dhoni Was A Hero For Those Who Came From Small Towns Like Me
2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

आईपीएल के इस सीजन में केएल राहुल (दाएं) पहली बार पंजाब टीम की कप्तानी करेंगे। उन्होंने पिछले सीजन में 14 मैच में 593 रन बनाए थे। -फाइल
- केएल राहुल ने कहा- धोनी के साथ खेलना मेरे लिए सम्मान की बात, उनसे जो सीखा उसे जीवन भर संभालकर रखूंगा
- राहुल ने कहा कि मैं उम्मीद करता हूं कि आईपीएल में धोनी हमारी टीम पंजाब के लिए ज्यादा खतरा साबित न हो
टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल भी महेंद्र सिंह धोनी के रिटायरमेंट से मायूस हैं। उन्होंने कहा कि धोनी मेरे जैसे छोटे शहरों से आने वाले खिलाड़ियों के हीरो हैं। हम सब एमएस धोनी ही बनना चाहते थे। मैं जब उनसे मिलूंगा, तो गले लगाकर उन्हें थैंक्यू कहूंगा। उन्होंने यह बात आईपीएल की ऑफिशियल वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में कहीं।
राहुल ने कहा कि धोनी का इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट लेना पूरे देश के लिए भावुक पल था। खासतौर पर मेरे जैसे खिलाड़ी के लिए, जो छोटे शहर से आता है। हम अक्सर अपने परिवार से कहते थे कि इससे फर्क नहीं पड़ता कि आप कहां से आते हैं। आप हमेशा अपने सपनों को पूरा कर सकते हैं।
धोनी से आप हर दिन कुछ सीखते हैं: केएल राहुल
पंजाब टीम के कप्तान राहुल ने कहा कि धोनी के साथ खेलना मेरे लिए सम्मान की बात है। उनके साथ खेलने से हर दिन बड़ी सीख मिलती रही है और यह कुछ ऐसा है, जो मैं अपने जीवन और करियर में संभालकर रखूंगा।
‘उम्मीद करता हूं कि धोनी आईपीएल में हमारे लिए खतरा न बनें’
धोनी ने भले ही इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया हो, लेकिन वो आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। इस पर बात करते हुए राहुल ने कहा कि मैं उम्मीद करता हूं कि इस आईपीएल में धोनी हमारी टीम किंग्स इलेवन पंजाब के लिए ज्यादा खतरा साबित ना हो।
धोनी के आखिरी टेस्ट में ही राहुल ने डेब्यू किया था
केएल राहुल और धोनी के टेस्ट करियर से एक संयोग भी जुड़ा है। राहुल ने 2014 के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट डेब्यू किया था। लेकिन यह धोनी का आखिरी टेस्ट था, क्योंकि इस मैच के बाद धोनी ने अचानक टेस्ट से रिटायरमेंट का ऐलान कर कर दिया था। राहुल ने धोनी की कप्तानी में ही वनडे और टी-20 दोनों में डेब्यू किया है। उन्होंने आखिरी बार 2019 के वर्ल्ड कप में धोनी के साथ खेला था।
धोनी ने 15 अगस्त को रिटायरमेंट लिया
धोनी ने 15 अगस्त की शाम को इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट कर इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया था। वे भारत के सबसे सफल कप्तान रहे। उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने आईसीसी की तीनों ट्रॉफियां जीती। इसमें टी-20 और वनडे वर्ल्ड कप के साथ चैम्पियंस ट्रॉफी शामिल है।
राहुल पहली बार पंजाब की कप्तानी करेंगे
केएल राहुल आईपीएल के इस सीजन में पहली बार पंजाब टीम की कप्तानी करेंगे। उन्होंने आईपीएल के पिछले सीजन में 14 मैच में 593 रन बनाए थे। वे लीग में अब तक 67 मैच में 1977 रन बना चुके हैं।
0