Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
मेलबर्न17 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

भारतीय कप्तान विराट कोहली की गैरमौजूदगी में अजिंक्य रहाणे ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम की कमान संभालेंगे। -फाइल फोटो
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में विराट कोहली की गैरमौजूदगी में अजिंक्य रहाणे कप्तानी संभाल रहे हैं। इस पर रहाणे ने कहा कि उन्हें कप्तानी संभालने पर गर्व है। 4 टेस्ट की सीरीज में टीम इंडिया पहला मैच हार चुकी है। इस एडिलेड टेस्ट की पहली पारी में रहाणे की वजह से कोहली रनआउट हो गए थे। हालांकि, यह दोनों के बीच मिसअंडरस्टैंडिंग की वजह से हुआ था।
मेलबर्न टेस्ट से एक दिन पहले रहाणे ने खुलासा किया है कि मैच के बाद उन्होंने कोहली से माफी भी मांगी थी। इस पर कोहली ने कहा कि उन्हें कोई नाराजगी नहीं है। उन्होंने कहा था कि यह सिर्फ हालात की वजह से हुआ। इसमें किसी की गलती नहीं।
रहाणे ने कोहली से माफी मांगी
रहाणे ने कहा, ‘‘दिन का खेल खत्म होने के बाद मैं कोहली के पास गया और माफी मांगी। हालांकि, वे किसी प्रकार से नाराज नहीं थे। हम किस हालात में खेल रहे थे। यह हम दोनों ही जानते थे। क्रिकेट में ऐसी चीजें हो जाती हैं। इन सभी चीजों के बावजूद आपको सभी का सम्मान करते हुए आगे बढ़ना होता है।’’
कोहली के रनआउट होने से भारत मैच हारा
कोहली का रनआउट होना ही मैच का टर्निंग पॉइंट रहा था। पहली पारी में कोहली 74 रन बनाकर आउट हुए थे। वे ज्यादा देर खेलते तो बड़ा स्कोर बनता। ऐसे में मैच का नतीजा कुछ और ही होता। यह बात रहाणे ने भी मानी है। उन्होंने कहा, ‘‘मैच में हमारी स्थिति काफी मजबूत थी। हम बड़ी पार्टनरशिप की ओर बढ़ रहे थे, लेकिन उस रनआउट से मैच ऑस्ट्रेलिया की झोली में चला गया।’’
भारतीय टीम दूसरी पारी में 36 रन ही बना सकी
टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 244 रन बनाए थे। इसके बाद मेजबान ऑस्ट्रेलिया को 191 रन पर समेट दिया था। इसके बाद भारतीय टीम दूसरी पारी में 36 रन ही बना सकी और 90 रन का टारगेट दिया था। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने मैच 8 विकेट से जीत लिया। 36 रन भारतीय टीम का टेस्ट इतिहास में एक पारी में सबसे छोटा स्कोर है।