हत्या की आरोपित पत्नी व सालियों को भेजा जेल

जोधपुर। शहर की बनाड़ पुलिस ने कृषि विभाग के एएओ हत्याकांड के आरोप में पकड़ी गई उसकी पत्नी व दो सालियों का मंगलवार को रिमाण्ड अवधि समाप्त होने पर कोर्ट में पेश किया। जहां से तीनों अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया। इन्हें आज चौथी बार कोर्ट में पेश किया गया था। तीनों तेरह दिन तक पुलिस अभिरक्षा में रही थी। 

थानाधिकारी अशोक आंजणा ने बताया कि नागौर जिले के कृषि विभाग एएओ चरणसिंह उर्फ सुशील जाट की हत्या के आरोप में गत 12 अगस्त को उसकी पत्नी सीमा, दो सालियां बबीता और प्रियंका को पकड़ा गया था। बाद में इनको सहयोग करने वाले भींयाराम जाट और पशु चिकित्सक राजेश चितारा को भी पकड़ा गया। ये दोनों पहले ही न्यायिक अभिरक्षा में भेजे जा चुके है। जबकि एएओ की पत्नी सीमा व दोनों सालियों को आज फिर कोर्ट में पेश किया गया। तीनों को जेल भिजवा दिया गया है। 

सनद रहे कि एएओ नागौर जिले के खाखडक़ी निवासी चरण सिंह उर्फ सुशील जाट की गत 10 अगस्त को हत्या के बाद शरीर के छह टुकड़े कर सीवर लाइन में बहा दिए गए थे। उसी रात पहचान के बाद हत्या के आरोप में उक्त पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया। इनमें दो साजिश में शामिल रहे। हत्या तीनों बहनों ने मिलकर की थी। 

यह खबर भी पढ़े: कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक -सोनिया को कमान, राहुल बढ़ावा व नेतृत्व पर सवाल करने वालों को नसीहत



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

England vs Pakistan 3rd Test 5th Day Live ENG vs PAK Southampton Third Test Live Cricket Score Updates | एंडरसन 600 टेस्ट विकेट लेने वाले दुनिया के पहले तेज गेंदबाज बने, ओवरऑल यह उपलब्धि हासिल करने वाले चौथे बॉलर

Tue Aug 25 , 2020
Hindi News Sports Cricket England Vs Pakistan 3rd Test 5th Day Live ENG Vs PAK Southampton Third Test Live Cricket Score Updates 11 मिनट पहले कॉपी लिंक जेम्स एंडरसन सबसे कम 33717 बॉल पर 600 टेस्ट विकेट पूरे करने वाले दुनिया के दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। अब तक मुरलीधरन, […]