न्यूज डेस्क, अमर उजाला, इंदौर
Updated Tue, 25 Aug 2020 11:04 PM IST
जितेंद्र सिंह, एसपी साइबर सेल, इंदौर
– फोटो : ANI
ख़बर सुनें
मध्यप्रदेश के इंदौर में अश्लील फिल्में बनाकर वेबसाइट के जरिए सप्लाई करने वाले दो लोगों को और गिरफ्तार किया गया है। मामले में साइबर सेल के एसपी जितेंद्र सिंह ने कहा, ‘इन्हें मिलाकर कुल छह लोग गिरफ्तार हो चुके हैं। इसमें शामिल पाकिस्तानी की भूमिका की पहचान कर रहे हैं। आईटी एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है।’
Two persons arrested today, in connection with creation and distribution of pornographic material. We are also probing the role of a Pakistani national in the case. Total 6 arrested in the case: Jitender Singh, SP Cyber Cell, Indore, #MadhyaPradesh pic.twitter.com/r7lY2WhxB5
— ANI (@ANI) August 25, 2020