khaskhabar.com : मंगलवार, 25 अगस्त 2020 1:04 PM
बांका । बिहार के बांका जिले के
शंभुगंज थाना क्षेत्र में मंगलवार को नहर में स्नान करने गई चार सहेलियों
की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई। स्थानीय गोताखोरों की मदद से सभी
शवों को बरामद कर लिया गया है।
पुलिस के मुताबिक, सुबह घसवारी गांव की चार बच्चियां करमा पर्व को लेकर
गांव के पास ही अंगिया बांध में स्नान करने गई थी। इसी दौरान वे सभी गहरे
पानी में चली गइर्ं और चारों की पानी में डूबने से मौत हो गई।
शंभुगंज
के थाना प्रभारी उमेश कुमार ने बताया कि मृतकों की पहचान सबिता कुमारी
(10), नीलू कुमारी (12), नेहा कुमारी (12) और ताप्ती कुमारी (14) के रूप
में की गई है।
उन्होंने बताया कि स्थानीय गोताखोरों की मदद से सभी
शवों को पानी से बाहर निकाल लिया गया है तथा पोस्टमार्टम के लिए बांका के
सदर अस्पताल भेज दिया गया हे। घटना के बाद से गांव में मातम पसरा है।
–आईएएनएस
ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
यह भी पढ़े
Web Title-4 friends died due to drowning in canal in Bihar