Nitish breaks silence on the issue of Chirag, many JDU sitting MLAs may be cut off in elections | चिराग के मुद्दे पर नीतीश ने तोड़ी चुप्पी, चुनाव में जदयू के कई सीटिंग विधायकों का कट सकता है टिकट

  • Hindi News
  • Local
  • Bihar
  • Nitish Breaks Silence On The Issue Of Chirag, Many JDU Sitting MLAs May Be Cut Off In Elections

पटना4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

चिराग के चलते एनडीए में मची ऊहापोह को लेकर नीतीश ने पहली बार बयान दिया है।

  • चिराग को तरजीह देने के मूड में नहीं है जदयू
  • चिराग के तल्ख तेवर पर बोले सीएम-इसमें कोई खास बात नहीं है

जदयू ने पूरी तरह से मन बना दिया है कि चिराग पासवान को आइना दिखा ही दिया जाए। अब तक चिराग के मुद्दे पर चुप रहने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। नीतीश से जब यह सवाल किया गया चिराग के तेवर तल्ख हैं, तब उन्होंने साफ कहा कि इसमें कोई खास बात नहीं है। इसके आगे उन्होंने कुछ नहीं कहा। मतलब साफ है कि जदयू ने यह ठान लिया है कि चिराग के किसी बात को तरजीह नहीं देनी है।

सीटिंग विधायकों का भी कट सकता है टिकट
बुधवार को नीतीश सुबह 11.20 बजे जदयू कार्यालय में पहुंचे। यहां सैंकड़ों कार्यकर्ता और टिकट की चाह रखने वाले उम्मीदवार पहले से मौजूद थे। नीतीश साढ़े 8 घंटे तक जदयू कार्यालय में रहे। इस दौरान वर्तमान विधायक से लेकर पूर्व विधायक से बात की और फीडबैक लेते रहे।
सूत्रों के मुताबिक नीतीश इस बार टिकट बांटने को लेकर बड़ी मंथन कर रहे हैं। 2015 में लालू और कांग्रेस का साथ था तो वहीं इस बार बीजेपी साथ है। ऐसे में पार्टी इस बात को लेकर खास फोकस कर रही है वैसे उम्मीदवारों पर ही दांव लगाया जाए जिनकी जीत सुनिश्चित हो। इसमें यह तय हो चुका है कि पार्टी कई सीटिंग विधायकों का भी टिकट काट सकती है।

मंजू वर्मा भी लगा रहीं जदयू कार्यालय का चक्कर
मुजफ्फरपुर शेल्टर होम कांड के चलते इस्तीफा देने वाली पूर्वी मंत्री मंजू वर्मा भी हाथ में बायोडाटा लेकर जदयू कार्यालय का चक्कर लगा रही हैं। कई पूर्व मंत्री भी जदयू कार्यालय पहुंच रहे हैं। कोई अपने लिए टिकट चाहता है तो कोई अपने रिश्तेदारों तो कोई अपने करीबी लोगों के लिए। कई पूर्व विधायक भी जदयू कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं। सूत्रों की मानें तो नीतीश ने यह साफ कर दिया है कि सिर्फ जीताऊ उम्मीदवारों को ही टिकट दिया जाएगा। पार्टी इस बार कोई जोखिम लेने के मूड में नहीं है।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Rhea Chakraborty’s lawyer Satish Maneshinde says the actress did not name anybody in her statement to the NCB  : Bollywood News

Thu Sep 24 , 2020
Rhea Chakraborty’s lawyer Satish Maneshinde has claimed that the actress did not name anybody in her statement to the Narcotics Control Bureau( NCB). It was earlier reported that the actress has revealed names of 25 A-list Bollywood celebrities in relation to the drug probe linked to the Sushant Singh Rajput. […]

You May Like