हापुड़। जनपद में दो अलग-अलग स्थानों पर एक किशोरी से दुष्कर्म करने और दूसरी किशोरी का अपहरण करने की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस ने दोनों मामलों की जांच और अपहृत किशोरी की तलाश शुरू कर दी है।
नगर के एक मोहल्ले में रहने वाले एक व्यक्ति ने कोतवाली में तहरीर देकर पुलिस को बताया कि उसकी नाबालिग पुत्री मंगलवार को घर में अकेली थी। इसी दौरान पड़ोस में रहने वाला राहुल उसके घर में घुस आया और उसकी पुत्री के साथ छेड़छाड़ करने लगा। किशोरी के विरोध करने पर आरोपी ने उसके साथ मारपीट की और दुष्कर्म कर फरार हो गया।
थाना बहादुरगढ़ में एक गांव निवासी व्यक्ति ने मंगलवार को तहरीर देकर बताया कि उसकी नाबालिग पुत्री रविवार को जंगल गई थी। वह देर शाम तक घर नहीं लौटी तो उसकी तलाश की गई।
लेकिन उसका सुराग नहीं लग सका। इसके बाद सोमवार को आसपास में स्थित रिश्तेदारियों में उसकी जानकारी की गई। इस दौरान एक ग्रामीण ने बताया कि उसकी पुत्री को उसका भांजा केशव और गांव में रहने वाला सतेन्द्र अपने साथ कहीं ले गए हैं। किशोरी के पिता ने केशव और सतेन्द्र पर अपनी नाबालिग पुत्री के अपहरण का आरोप लगाया है।
दोनों थानों की पुलिस ने मुकदमे दर्ज कर लिए हैं। कोतवाली हापुड़ प्रभारी निरीक्षक सुबोध सक्सेना का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। अति शीघ्र आरोपी को बंदी बना लिया जाएगा। थाना बहादुरगढ़ प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि केशव और सतेन्द्र के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों और लापता किशोरी की तलाश की जा रही है।
यह खबर भी पढ़े: क्रिस गेल की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव, पिछले सप्ताह बोल्ट की जन्मदिन पार्टी में हुए थे शामिल
यह खबर भी पढ़े: अंकिता लोखंडे ने मां के साथ की गौरी गणपति की पूजा, बोली- भगवान हमारे साथ हैं