सेना का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, पायलट सहित 4 लोगों की मौत, सैनिक के शव को परिजनों को करने जा रहे थे सुपुर्द

मुल्तान। पाकिस्तान में बड़ा विमान हादसा हो गया है। बचाव अभियान में लगे पाकिस्तानी सेना का हेलिकॉप्टर रात को दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसमें सवार सभी चार लोगों की मौत हो गई है। खबर है कि शनिवार शाम को सेना का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है, जिसमें चार लोगों की जान चली गई है। बताया जा रहा है कि चारों उस वक्त हेलीकॉप्टर में सवार थे और एक सैनिक के शव को परिजनों के सुपुर्द करने जा रहे थे।

सेना के सूत्रों ने हादसे की जानकारी देते हुए बताया है कि हेलीकॉप्टर एक सैनिक का शव ले जा रहा था जिसकी हिमस्खल में फंसकर मौत हो गई थी। उन्होंने कहा है कि शनिवार शाम को एस्तोर जिले के उत्तरी मिनिमार्ग क्षेत्र में तकनीकी खामी की वजह से हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। जिसमें चार लोगों की जान चली गई है। 

सैन्य सूत्रों ने बताया है कि मृतकों में पायलट, सह पायलट और दो अन्य सैनिक शामिल हैं। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है, मगर दुर्घटना का कारण तकनीकी खराबी को माना जा रहा है। आधिकारिक कार्यवाही के बाद परिजनों को शवों की सुपुर्दगी कर दी जाएगी। इस हादसे के बाद से ही मृतकों के परिवारों में कौहराम मच गया है। 

यह खबर भी पढ़े: छत्तीसगढ़ को दो वर्षों में मिले अनेक राष्ट्रीय पुरस्कार, भारत सरकार ने राज्य की भूपेश सरकार की उपलब्धियों को सराहा



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

UGC launches more than 100 open online courses for UG-PG students, will be available on SWAYAM platform in january semester | UGC ने यूजी- पीजी स्टूडेंट्स के लिए की 100 से ज्यादा ओपन ऑनलाइन कोर्सेस की शुरुआत, SWAYAM प्लेटफॉर्म पर होंगे उपलब्ध

Sun Dec 27 , 2020
Hindi News Career UGC Launches More Than 100 Open Online Courses For UG PG Students, Will Be Available On SWAYAM Platform In January Semester Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप 38 मिनट पहले कॉपी लिंक यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन (UGC) ने ग्रेजुएशन और […]