- Hindi News
- Local
- Bihar
- Tej Pratap Yadav Reach Ranchi Today To Meet Lalu Prashad Yadav; May Contest Elections From Hasanpur Instead Of Mahua
पटनाएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

तेजप्रताप यादव की टीम हसनपुर में चुनावी तैयारी में लगी है।
- लालू यादव तेजप्रताप के उस बयान से नाराज हैं, जिसमें उन्होंने रघुवंश की तुलना एक लोटा पानी से की थी
- तेजप्रताप समस्तीपुर जिले के अंतरगत आने वाले विधानसभा सीट हसनपुर से चुनाव लड़ना चाहते हैं
तेजप्रताप यादव आज पिता लालू यादव से मिलने रांची जा रहे हैं। उनके देर रात तक रांची पहुंचने की संभावना है। तेजप्रताप ने पिछले दिनों रघुवंश प्रसाद पर बयान दिया था, जिसके बाद लालू यादव ने उन्हें बुलाया है।
गुरुवार को तेजप्रताप लालू यादव से मिल सकते हैं। लालू यादव तेजप्रताप के उस बयान से नाराज हैं, जिसमें उन्होंने रघुवंश की तुलना एक लोटा पानी से की थी। लालू यादव की कोशिश है कि चुनाव से पहले रघुवंश प्रसाद की नाराजगी दूर की जाए और उन्हें पार्टी छोड़ने से रोका जाए। गौरतलब है कि तेजप्रताप ने रघुवंश प्रसाद के पार्टी छोड़ने की संभावना पर कहा था कि राजद समुद्र की तरह है उसमें से एक लोटा पानी चला भी जाएगा तो कोई फर्क नहीं पड़ेगा।
महुआ से चुनाव नहीं लड़ना चाहते तेजप्रताप
दूसरी ओर पिता के साथ मुलाकात में तेजप्रताप अपने विधानसभा क्षेत्र (महुआ) को बदले के संबंध में भी बात कर सकते हैं। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार तेजप्रताप समस्तीपुर जिले के अंतरगत आने वाले विधानसभा सीट हसनपुर से चुनाव लड़ना चाहते हैं।
तेजप्रताप 2015 का चुनाव वैशाली जिले के महुआ से लड़े थे और जीत दर्ज की थी। तब जदयू महागठबंधन में शामिल था। महुआ विधानसभा क्षेत्र में जदयू की मजबूत पकड़ है। अगर वह यहां से चुनाव लड़ते हैं तो कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा। सेफ सीट की तलाश में तेजप्रताप ने हसनपुर से चुनाव लड़ने का मन बनाया है। यहां उनकी टीम चुनावी तैयारी में लगी है।
0