न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना
Updated Mon, 07 Sep 2020 04:45 PM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹365 & To get 20% off, use code: 20OFF
बिहार चुनाव को लेकर राज्य में चुनावी गतिविधियां तेज होते जा रही हैं। हर राजनीतिक दल ने आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए अपनी रणनीति बनानी शुरू कर दी है। इसके लिए लगातार बैठकों का दौर भी जारी है। इसी को लेकर सोमवार को लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के संसदीय दल की बैठक दिल्ली में आयोजित हुई। यहां पर पार्टी अध्यक्ष चिराग पासवान समेत कई अन्य नेता भी शामिल हुए।
बैठक के बाद लोजपा ने बताया कि बैठक में यह चर्चा की गई कि 143 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की सूची बनाई जाए और जल्द से जल्द केंद्रीय संसदीय बोर्ड को भेजी जाए। यह प्रस्ताव भी पारित किया गया कि बिहार चुनाव के लिए गठबंधन के बारे में सभी निर्णय पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लेंगे।
उल्लेखनीय है कि बैठक से एक दिन पहले रविवार को लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान ने बिहार के मुख्यमंत्री और जद(यू) अध्यक्ष नीतीश कुमार पर निशाना साधा। चिराग ने अनुसूचित जाति और जनजाति समुदाय को लेकर किए गए नीतीश कुमार के फैसले को चुनावी स्टंट बताया। उन्होंने कहा कि मारे गए अनुसूचित जाति और जनजाति समुदाय के लोगों के परिजन को सरकारी नौकरी देने का उनका फैसला केवल चुनाव संबंधी घोषणा है।
बिहार चुनाव को लेकर राज्य में चुनावी गतिविधियां तेज होते जा रही हैं। हर राजनीतिक दल ने आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए अपनी रणनीति बनानी शुरू कर दी है। इसके लिए लगातार बैठकों का दौर भी जारी है। इसी को लेकर सोमवार को लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के संसदीय दल की बैठक दिल्ली में आयोजित हुई। यहां पर पार्टी अध्यक्ष चिराग पासवान समेत कई अन्य नेता भी शामिल हुए।
बैठक के बाद लोजपा ने बताया कि बैठक में यह चर्चा की गई कि 143 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की सूची बनाई जाए और जल्द से जल्द केंद्रीय संसदीय बोर्ड को भेजी जाए। यह प्रस्ताव भी पारित किया गया कि बिहार चुनाव के लिए गठबंधन के बारे में सभी निर्णय पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लेंगे।
उल्लेखनीय है कि बैठक से एक दिन पहले रविवार को लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान ने बिहार के मुख्यमंत्री और जद(यू) अध्यक्ष नीतीश कुमार पर निशाना साधा। चिराग ने अनुसूचित जाति और जनजाति समुदाय को लेकर किए गए नीतीश कुमार के फैसले को चुनावी स्टंट बताया। उन्होंने कहा कि मारे गए अनुसूचित जाति और जनजाति समुदाय के लोगों के परिजन को सरकारी नौकरी देने का उनका फैसला केवल चुनाव संबंधी घोषणा है।
Source link
Tue Sep 8 , 2020
Leading up to the scene, no one besides Batman, Commissioner Gordon (Gary Oldman), and a few others knew or believed in Bane, but after this, everyone in the city of Gotham and around the world knew what Gothamnites were up against. Not only is the field taken out (and the […]