कलयुगी जीजा ने साली के साथ किया दुष्कर्म, गर्भवती होने पर हुआ खुलासा

जयपुर। शास्त्री नगर थाना इलाके में किशोरी के साथ जीजा ने दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पीडिता के गर्भवती होने पर परिजनों ने आरोपित के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया। जहां पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई करते हुए आरोपित जीजा को गिरफ्तार कर लिया गया है। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है। 

थानाधिकारी सज्जन सिंह कविया ने बताया कि मालदा पश्चिम बंगाल हाल पेंटर कॉलोनी शास्त्री नगर निवासी 23 वर्षीय जीजा को गिरफ्तार किया गया है। शास्त्री नगर निवासी एक व्यक्ति ने सोमवार को आरोपित जीजा के खिलाफ मामला दर्ज कराया था कि उसकी 14 वर्षीय बेटी के साथ आरोपित ने मौका पाकर दुष्कर्म किया।

 बेटी की तबीयत खराब होने पर अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसके गर्भवती होने का बताया। बेटी से पूछने पर कलयुगी जीजा की करतूत का पता चला। जिसके बाद गुस्साएं परिजन पीडि़ता को लेकर थाने पहुंचे और आरोपित जीजा के खिलाफ मामला दर्ज कराया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई कर आरोपित जीजा को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है। 

यह खबर भी पढ़े: जेम्स एंडरसन के 600 विकेट पूरे होने पर कोहली सहित दिग्गज क्रिकटरों ने दी बधाई

यह खबर भी पढ़े: ओडिशा में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3371 नए मामले आए सामने, संक्रमितों की संख्या बढ़कर हुई 87602



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Former Olympic sprinter Chris Donaldson has come on board as Kolkata Knight Riders' strength and conditioning coach for the upcoming IPL 2020 season | न्यूजीलैंड के पूर्व ओलिंपियन डोनाल्डसन केकेआर के कंडीशनिंग कोच बने, खिलाड़ियों को क्वारैंटाइन में फिट रखने के लिए बेडरूम वर्कआउट के टिप्स दिए

Wed Aug 26 , 2020
Hindi News Sports Former Olympic Sprinter Chris Donaldson Has Come On Board As Kolkata Knight Riders’ Strength And Conditioning Coach For The Upcoming IPL 2020 Season एक दिन पहले कॉपी लिंक क्रिस डोनाल्डसन 1996 और 2000 के सिडनी ओलिंपिक में न्यूजीलैंड की तरफ से एथलेटिक्स ट्रैक पर उतर चुके हैं। […]