पुलिस अधिकारी अमृत मीणा की फेसबुक हैक करके हैकर्स ने लोगों से मांगे पैसे

रायसेन। जिस तेजी से आम लोगो के हाथों में एंड्रॉयड फोन का चलन बड़ा है और लोग इन का इस्तेमाल कर रहे हैं तो हैकर्स लोगो को अपने जाल में फसाने में लगे हुए हैं। मीडिया की बढ़ती उपयोगिता के साथ ही साइबर अपराधियो का गिरोह सक्रिय होने लगा है अभी तक आम लोगों की फर्जी आई डी बनाकर पैसे मांगने के कई मामले सामने आए थे, लेकिन इस बार रायसेन जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमृत मीणा की साइबर ठगों ने फर्जी फेस बुक आई डी बनाकर लोगो से पैसे की मांग की जा रही है।

 इस तरह पैसे की मागने की जानकारी लगते ही एडिशनल एस पी अमृत मीणा के पास पहुची वैसे ही उन्होंने साइबर पुलिस को पूरे मामले की जांच के निर्देश दिए हैं । साइबर अपराधियो के हौसले कितने बुलन्द है कि उन्होंने पुलिस के ही आला अधिकारी की फेसबुक हैक कर ली तो आम आदमी तो हैकर्स के निशाने पर आसानी से फस जाते है। 

एडिशनल एस पी की फर्जी फेस बुक आई डी बनाई और उसमें फ्रेंड रिकवेस्ट भेजी जिसमे आधे घण्टे में 45 लोग जुड़ गये इन लोगों से अज्ञात साइबर अपराधी ने 10 – 10 हजार रुपये की माग की और बाकायदा एक एकाउंट भी दिया। एडिशनल एस पी अमृत मीणा के पास उनके परिचितों के फोन आये जिसके बाद मामले की गम्भीरता को देखते हुए अमृत मीणा ने साइबर पुलिस को जांच के आदेश दिए। तत्काल साइबर पुलिस ने फर्जी फेसबुक आईडी लॉक कर मामले की जांच में जुट गई फर्जी आईडी बनाने बाले को शायद भनक लग गई हो और उसने फर्जी आई डी हटा दी।

यह खबर भी पढ़े: तमन्ना भाटिया के माता-पिता की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव, अभिनेत्री ने शेयर की ये पोस्ट

यह खबर भी पढ़े: चुनाव के मद्देनजर बिहार के भाजपा सांसदों के साथ शनिवार को बैठक करेंगे JP नड्डा



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Three-time Grand Slam champion Andy Murray landed on the tennis court after 9 months, winning the first match in western and southern open tennis tournament | तीन बार के ग्रैंड स्लैम चैम्पियन एंडी मरे 9 महीने बाद टेनिस कोर्ट पर उतरे, पहला मैच जीता

Thu Aug 27 , 2020
Hindi News Sports Three time Grand Slam Champion Andy Murray Landed On The Tennis Court After 9 Months, Winning The First Match In Western And Southern Open Tennis Tournament न्यूयॉर्क3 दिन पहले कॉपी लिंक एंडी मरे (दाएं) ने वेस्टर्न एंड सदर्न ओपन में अमेरिका के फ्रांसिस तियाफो को 7-6, 3-6, […]