सुपौल4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

- सदर प्रखंड अंतर्गत चैनसिंहपट्टी के पास की गई
जिला पदाधिकारी महेन्द्र कुमार ने निर्देश पर मद्यनिषेध विभाग द्वारा बुधवार की सुबह सदर प्रखंड अंतर्गत चैनसिंहपट्टी के पास 30 लाख रुपए की शराब सहित 20 लाख रुपए का कंटेनर ट्रक जब्त किया गया है। इसको लेकर डीपीआरओ संतोष कुमार ने बताया कि डीएम के निर्देश पर बुधवार की सुबह 04 बजे सदर प्रखंड के चैनसिंहपट्टी के पास वाहन जांच के दौरान एक कंटेनर ट्रक संख्या एचआर 73ए 6216 को विदेशी शराब के साथ जब्त किया गया।
कंटेनर से मैकडावेल एवं रॉयल स्टैग की 300 पेटियों से 12 हजार बोतलों में 2628 लीटर शराब बरामद हुआ है। इसके अलावा ट्रक चालक हरियाणा के पलवल जिले के हतिन थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड 08 छाईसा निवासी सकिल खान एवं साहिल खान को भी गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि यह शराब पश्चिम बंगाल से सिलीगुड़ी से लेकर सहरसा जा रहे थे। अंतर राज्यीय मामला होने के कारण मामले की जांच डीएम श्री कुमार के आदेश पर सदर थाना को सौंप कर अभियोग दर्ज करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने बताया कि बरामद शराब की अनुमानित बाजार मूल्य करीब 30 लाख रुपए है। जबकि कंटेनर का बाजार मूल्य करीब 20 लाख रुपए है।
0