Bihar Assembly Election 2020 News: Evm Even If There Are More Than 375 Candidates, Voting Will Be Done By Evms – बिहार चुनाव में 375 से अधिक प्रत्याशी होने पर भी ईवीएम से होगी वोटिंग

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना
Updated Wed, 26 Aug 2020 03:16 PM IST

ईवीएम-वीवीपैट (फाइल फोटो)
– फोटो : PTI

पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।

*Yearly subscription for just ₹249 + Free Coupon worth ₹200

ख़बर सुनें

बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए चुनाव आयोग ने कमर कस ली है। अगर किसी विधानसभा क्षेत्र में 375 से अधिक प्रत्याशी भी चुनाव मैदान में उतरते हैं, तो भी ईवीएम से ही चुनाव कराए जाएंगे। पहले इस तरह की व्यवस्था नहीं थी। 

हालांकि, इस बार कोरोना संकट को ध्यान में रखते हुए विधानसभा चुनाव के लिए खास इंतजाम किए गए हैं। दरअसल, बिहार चुनाव में पहली बार मतदान के लिए एम 3 मॉडल ईवीएम का प्रयोग किया जाएगा।

क्या है एम 3 मॉडल ईवीएम 
इस ईवीएम में एक कंट्रोल यूनिट से 24 बैलट यूनिट कनेक्ट हो सकती है। एक बैलट यूनिट में 16 प्रत्याशियों तक के नाम होते हैं। इस तरह 24 बैलट यूनिट के हिसाब से 384 प्रत्याशियों के लिए वोटिंग की जा सकती है। इससे पहले तक एम 2 मॉडल की ईवीएम से चुनाव कराए जाते थे। इस ईवीएम में केवल चार बैलट यूनिट तक ही कनेक्ट किया जा सकता है। 

तेलंगाना जैसी स्थिति से बचने के लिए लिया गया फैसला
दरअसल, पिछले साल हुए लोकसभा चुनाव के दौरान तेलंगाना की निजामाबाद सीट से 185 उम्मीदवार खड़े हो गए। इसमें से 175 उम्मीदवार केवल किसान थे। ये किसान हल्दी का दाम तय करने के लिए  ‘टर्मरिक (हल्दी) बोर्ड’ के गठन की मांग पूरी न होने के विरोध में चुनाव लड़ रहे थे। इस दौरान प्रत्येक बूथ पर 12 ईवीएम का इस्तेमाल हुआ था।

बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए चुनाव आयोग ने कमर कस ली है। अगर किसी विधानसभा क्षेत्र में 375 से अधिक प्रत्याशी भी चुनाव मैदान में उतरते हैं, तो भी ईवीएम से ही चुनाव कराए जाएंगे। पहले इस तरह की व्यवस्था नहीं थी। 

हालांकि, इस बार कोरोना संकट को ध्यान में रखते हुए विधानसभा चुनाव के लिए खास इंतजाम किए गए हैं। दरअसल, बिहार चुनाव में पहली बार मतदान के लिए एम 3 मॉडल ईवीएम का प्रयोग किया जाएगा।

क्या है एम 3 मॉडल ईवीएम 
इस ईवीएम में एक कंट्रोल यूनिट से 24 बैलट यूनिट कनेक्ट हो सकती है। एक बैलट यूनिट में 16 प्रत्याशियों तक के नाम होते हैं। इस तरह 24 बैलट यूनिट के हिसाब से 384 प्रत्याशियों के लिए वोटिंग की जा सकती है। इससे पहले तक एम 2 मॉडल की ईवीएम से चुनाव कराए जाते थे। इस ईवीएम में केवल चार बैलट यूनिट तक ही कनेक्ट किया जा सकता है। 

तेलंगाना जैसी स्थिति से बचने के लिए लिया गया फैसला
दरअसल, पिछले साल हुए लोकसभा चुनाव के दौरान तेलंगाना की निजामाबाद सीट से 185 उम्मीदवार खड़े हो गए। इसमें से 175 उम्मीदवार केवल किसान थे। ये किसान हल्दी का दाम तय करने के लिए  ‘टर्मरिक (हल्दी) बोर्ड’ के गठन की मांग पूरी न होने के विरोध में चुनाव लड़ रहे थे। इस दौरान प्रत्येक बूथ पर 12 ईवीएम का इस्तेमाल हुआ था।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

The 10 Best Jada Pinkett Smith Performances

Wed Aug 26 , 2020
Magic Mike XXL (Rome) By the time Jada Pinkett Smith got around to making an appearance in Steven Sodenbergh’s Magic Mike XXL in 2015, she already a major star thanks to a number of high profile roles in the years, and even decades, leading up to the sequel to the […]

You May Like