CPL 2020: West Indies all rounder dwayne Bravo creates history, by claiming 500 wickets in T20 Cricket | वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो टी-20 में 500 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज, सीपीएल में कॉर्नवाल 500वां शिकार बने

  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • CPL 2020: West Indies All Rounder Dwayne Bravo Creates History, By Claiming 500 Wickets In T20 Cricket

6 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

ड्वेन ब्रावो के कैरिबियन प्रीमियर लीग में 100 विकेट भी पूरे हो गए हैं। वे ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज हैं।

  • 2006 में डेब्यू करने वाले ड्वेन ब्रावो इस फॉर्मेट में अलग-अलग 21 टीमों के लिए खेल चुके हैं
  • श्रीलंका के लसिथ मलिंगा टी-20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर, उन्होंने 295 मैचों में 390 विकेट हासिल किए

वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो टी-20 में 500 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए। कैरिबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) में रहकीम कॉर्नवाल उनके 500वें शिकार बने।ब्रावो ने ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के लिए खेलते हुए यह उपलब्धि हासिल की। इस मैच से पहले तक उनके नाम 458 मैचों में 499 विकेट थे। 295 मैचों में 390 विकेट के साथ मलिंगा दूसरे नंबर पर हैं।

इस मैच में ब्रावो ने रोस्टन चेस का विकेट भी लिया और सीपीएल में 100 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज भी बने।

ब्रावो 21 टीमों के खेल चुके हैं

2006 में डेब्यू करने वाले ब्रावो 21 टीमों के लिए खेल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 312 अलग-अलग बल्लेबाजों को आउट किया। इस बीच, प्रवीण तांबे सीपीएल में खेलने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी भी बने।

देश में रिकॉर्ड बनाना मेरे लिए खास: ब्रावो

500 टी-20 विकेट लेने पर ब्रावो ने कहा कि यह महान सफर रहा। रिकॉर्ड अपने देश में बनाना खास रहा। मेरे लिए खिताब हासिल करना स्पेशल रहा, क्योंकि हम सिर्फ हिस्सेदारी के लिए नहीं खेलते हैं। बल्लेबाजों के मददगार इस फॉर्मेट में भी हम अपना दबदबा बनाने के लिए खेलते हैं। मैं बहुत खुश हूं।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

UP Public Service Commission releases schedule, exam will be held in two shifts between 22 to 26 September | यूपी लोक सेवा आयोग ने जारी किया शेड्यूल, 22 से 26 सितंबर के बीच दो शिफ्टों में होगी परीक्षा

Thu Aug 27 , 2020
Hindi News Career UP Public Service Commission Releases Schedule, Exam Will Be Held In Two Shifts Between 22 To 26 September 13 मिनट पहले कॉपी लिंक उत्तरप्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने लंबे इंतजार के बाद 2019 पीसीएस मेंस परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है। शेड्यूल के मुताबिक पीसीएस […]

You May Like